बाड़मेर, 10 मई . भारत-पाक के बीच उपजे तनाव के चौथे दिन बाड़मेर में शनिवार को बाड़मेर में हाई रेड अलर्ट है. इस दौरान शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बस में चढ़कर लोगों को सावधानी रखने के लिए कहा. बोले- डरने वाली बात नहीं है. बच्चों बुजुर्गों का ध्यान रखें. सरकार के निर्देशों का पालन करें. कुछ संदिग्ध पाए जाने पर प्रशासन को सूचना दें. ब्लैकआउट में निर्देशों का पालन करें.
भाटी सरहदी क्षेत्रों के गांव-गांव का सघन दौरा कर रहे हैं. वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए वे सीमावर्ती क्षेत्रों की आम जनता को किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति के प्रति सतर्क एवं जागरूक कर रहे हैं.
इस दौरान भाटी ने एक प्राइवेट बस में चढ़कर लोगों से संयम, साहस एवं सामूहिक सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील की. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि भारत सरकार एवं प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तत्पर है तथा नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
बाड़मेर जिला प्रशासन ने सभी को घरों में जाने और रहने की अपील की है. साथ ही सड़कों पर आवाजाही न करने और सावधानी बरतने का कहा है. राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया. तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर की ओर से जारी सूचना में यह बताया गया कि हालात को देखते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी आदेश तक स्थगित की गई है.
—————
/ राजीव
You may also like
'साँप के डंक' मारने का इलाज जरूर पढ़ें, पता नहीं कब आपके काम आ सकता है ˠ
ICC Women's T20 World Cup : यह कुछ नया है! यूएई-कतर मैच में हुआ अद्भुत कारनामा, एक ही समय पर गिरे सभी 10 विकेट
दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है ये लड़की, 10 सालों से जंजीर में है कैद, चेन खुली तो… “ > ≁
रोहित के बाद विराट भी ले रहे हैं टेस्ट से सन्यास.. पूर्व खिलाड़ी ने की रिक्वेस्ट, कहा - प्लीज फिर से सोचें आपकी जरूरत है...
विकास प्राधिकरण सुशासन कैंप में 332 भवन मानचित्र स्वीकृत