रायपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेत के अवैध परिवहन की शिकायत के बाद रायपुर खनिज विभाग ने बीती देर रात आरंग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत के अवैध परिवहन में लगे 13 वाहनों को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर उप संचालक खनिज प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन में आरंग क्षेत्र में महानदी किनारे पर स्थित रेत खदानों और आरंग के प्रमुख मार्गों पर खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा के नेतृत्व में रायपुर खनिज विभाग ने रात भर दबिश दी। इस दौरान खनिज विभाग की टीम ने 13 रेत से भरे वाहनों पर कार्रवाई किया है। वाहनों में रेत परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद खनिज विभाग ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान जितेंद्र केशरवानी, जितेंद्र वर्मा और लुकेश वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
1936` में जन्म और 1936 में ही मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली
भांजे` के साथ अकेली थी मामी तभी आ गए मामा नज़ारा जो देखा फिर शुरू ऐसा खेल की जिसे भी लगा पता रह गया दंग
दोस्ती` में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
`भिखारी` निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसरा बड़ा व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख
सिर्फ` 1 मिनट तक अपनी जीभ को तालु से लगाये ऐसा करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े