रांची, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया पोस्टल–आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक वीडियो कंन्फ्रेंसिंग के जरिए जीपीओ कार्यालय रांची में हुई।
बैठक की अध्यक्षता साधन कुमार सिन्हा ने की।
बैठक में धनबाद, रांची, जमशेदपुर, हज़ारीबाग, गिरिडीह, डाल्टनगंज, गोमो और देवघर से कई प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस अवसर पर एमजेड खान ने बताया कि 24 अगस्त को रांची जीपीओ में पेंशन अधिनियम में संशोधन के खिलाफ तथा आठवें वेतन आयोग के गठन में विलंब को लेकर राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा। इस कन्वेंशन में झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधि और बीएसएनएल, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड, बैंक, रेलवे और केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
कन्वेंशन के बाद फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 अक्टूबर को दिल्ली में इन मुद्दों को लेकर धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सितंबर माह के पहले सप्ताह में स्थानीय सांसदों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा और माह के अंतिम सप्ताह में रांची में मीडिया के समक्ष बातों को रखा जाएगा।
बैठक का संचालन एमजेड खान ने किया।
बैठक को एमजेड खान, जेपी झा, बृज बंशी प्रसाद सिंह, यदु राम, जे भट्टाचार्या, नवीन सिन्हा, उमा शंकर भट्ट, निर्मल मिस्त्री सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मजेदार जोक्स: आपको क्या तकलीफ है?
Tata Curvv EV vs Hyundai Creta Electric : कीमत, फीचर्स और चार्जिंग टाइम का बड़ा मुकाबला!
भूलकर भी इन 5 लोगों के पैर मत छूना ऐसाˈ करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे
Ducati Panigale V2 : स्पीड और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो! Ducati Panigale V2 बनी राइडर्स की पहली पसंद
मजेदार जोक्स: मैं सुंदर लग रही हूँ ना?