पूर्वी चंपारण,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड स्थित उत्तरी मधुबनी पंचायत के ब्रह्म स्थान परिसर में जल यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ रविवार से शुरू हो गया।आचार्य पंडित विजय मिश्रा ने वैदिक मंत्रोउच्चारण जल यात्रा संपन्न कराया।जिसके बाद विधिवत भागवत कथा यज्ञ शुरू हुआ।
उतरी मधुबनी पंचायत के मुखिया रवि सिंह के प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने कथा वाचक राजेश मिश्रा को कथा मंच पर श्रीभागवत गीता का पुस्तक भेंट कर श्री श्री 108 श्री रामटहल जी महाराज व मुखिया प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से कथा का उद्घाटन किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार पसवान सूर्यवंश,सदस्य मुन्ना मिश्रा, रामशंकर साह रवि कुमार ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ 31 अगस्त से शुरू होकर पांच सितंबर तक चलेगा। आमजनों को संगीतमय कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।यज्ञ को सफल बनाने में दीवाना प्रसाद सिंह, विपिन पटेल,अरुण भगत कन्हैया साह शारदा सिंह ,डॉ0 पवन कुमार ,मुकेश कुमार पासावन, रामकिशोर भगत,उप मुखिया शशि महतो,दीपक सोनी रूपेश दास सहित समस्त ग्रामवासी जुटे है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
जर्मनी के विदेश मंत्री बोले, ''ईयू-भारत एफटीए के लिए पूरा जोर लगा देगा हमारा देश''
विक्ट्री डे परेड: चीन ने पुतिन और किम जोंग उन की मौजूदगी में दिखाए ये हथियार
इस हफ्ते देखें 4 नई तेलुगु OTT रिलीज़
यूपी में समलैंगिक संबंधों की चर्चा: दो शिक्षिकाओं का अनोखा मामला
Government Jobs: इस भर्ती के लिए 09 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया