– बशिष्ठ नदी में शव की तलाश के लिए दिनभर चला अभियान
गुवाहाटी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के गढ़चुक पुलिस ने दोस्त की हत्या के आरोपित दोस्त को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया। वही शव की तलाश के लिए पूरे दिन बशिष्ठ नदी में एसडीआरएफ की टीम ने अभियान चलाया। देर शाम को तलाशी अभियान रोक दिया गया। पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार काे नये सिरे से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
गढ़चुक पुलिस ने बताया है कि गढ़चुक के बाठोपुरी में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त रियाज अली की नृशंस तरीके से हत्या कर शव को बशिष्ठ नदी में फेंक दिया था। हत्या के आरोपित की पहचान रफिकुल इस्लाम के रूप में की गयी है।
दोनों दक्षिण सालमारा जिले निवासी पेशे से मिस्त्री हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गढ़चुक पुलिस हत्या के आरोपित मुख्य अभियुक्त रफिकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया।
रफिकुल की स्वीकारोक्ति के आधार पर गढ़चुक पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बशिष्ठ नदी में दिनभर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, एसडीआरएफ को इसमें सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने इस संबंध में आरोपित से सघन पूछताछ जांच कर रही है। हालांकि, हत्या की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। —————————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
झारखंड: चाईबासा मुठभेड़ में 10 लाख रुपये का इनामी माओवादी ढेर
काठमांडू में शुरू हुआ नेपाल-चीन की सेनाओं का संयुक्त अभ्यास 'सागरमाथा मैत्री'
बलरामपुर : रामानुजगंज रेंज में नर हाथी की मौत
बारिश रुकते ही बढ़ी गर्मी और उमस, लोग परेशान
`इस` रहस्यमय मंदिर` की भभूत से सांप का जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य