गोरखपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा पाम पैराडाइज आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और एलआईजी (निम्न आय वर्ग) के लिए निकाली गई लॉटरी का परिणाम घोषित कर दिया गया. इस लॉटरी में जिन भाग्यशाली आवेदकों का चयन हुआ, उनके लिए यह दिन खुशियों से भरा रहा, वहीं जिनका नाम सूची में शामिल नहीं हो सका, उन्हें मायूसी हाथ लगी.
लॉटरी की घोषणा जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन की मौजूदगी में की गई. मौके पर ओएसडी ने लॉटरी में चयनित धारकों के नाम पुकारकर सुनाए. इस दौरान जीडीए सचिव पुष्प राज सिंह भी उपस्थित रहे.
जीडीए अधिकारियों के मुताबिक, जिन आवेदकों का नाम लॉटरी में नहीं आया है, उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनकी जमा धनराशि पूरी तरह सुरक्षित है और एक हफ्ते के भीतर उनके बैंक खातों में वापस ट्रांसफर कर दी जाएगी. अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आवेदकों को रिफंड प्रक्रिया के लिए किसी प्रकार की दौड़भाग या अतिरिक्त औपचारिकता पूरी करने की आवश्यकता नहीं है.
लॉटरी के परिणाम घोषित होते ही आवासीय योजना के प्रति लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई. विजेताओं में जहां घर पाने का सपना साकार होने की खुशी है, वहीं वंचित आवेदक अगले अवसर की उम्मीद में जीडीए की नई योजनाओं पर नजर बनाए हुए हैं.
गौरतलब है कि पाम पैराडाइज योजना को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था. योजना में सीमित संख्या में आवास उपलब्ध होने के कारण हर कोई लाभ नहीं उठा सका. जीडीए ने आश्वस्त किया है कि भविष्य में भी आमजन के लिए ऐसी योजनाएं लाई जाती रहेंगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके.
फिलहाल, पाम पैराडाइज योजना में चयनित आवेदक अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की तैयारी में जुट गए हैं, जबकि चयन से वंचित लोगों के लिए धनराशि वापसी की प्रक्रिया जल्द पूरी होने जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
Asia Cup: मोहसिन नकवी भारत को ट्रॉफी देने को राजी, लेकिन रखी ऐसी शर्त कि...
राधा कृष्ण मंदिर में 151 श्रद्धालुओं में बांटी जाएगी तलवार
बिहार की वोटर लिस्ट में कोई भी योग्य मतदाता न छूटे, कांग्रेस सांसद ने दी चुनाव आयोग को चेतावनी
आरबीआई एमपीसी के निर्णय से पहले सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी
मैसेजिंग ऐप अरट्टाई पर तेजी से बढ़ रहे यूजर्स, प्लेटफॉर्म को अब यूपीआई की तरह ओपन बनाने पर चल रहा काम