अगली ख़बर
Newszop

प्रेक्षक ने नोखा विधानसभा क्षेत्र का किया भ्रमण

Send Push

डेहरी आन सोन, 30 अक्टूबर (हिस )| Bihar विधानसभा आम चुनाव के आज रोहतास जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक मिलिंद धर्मराव रामटेके ने निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उनके साथ नोखा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर विजय कुमार पांडेय तथा संबंधित निर्वाचन टीम के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

रामटेके ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, सुलभता, सुरक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित मतदान कर्मियों एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

भ्रमण के दौरान रामटेके ने आमजन एवं मतदाताओं से भी संवाद स्थापित किया. उन्होंने नागरिकों को यह संदेश दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता को बिना किसी भय, प्रलोभन या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सच्ची पहचान है.

प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों तथा महिला मतदाताओं की सुविधा हेतु उपयुक्त व्यवस्था की जाए.

प्रेक्षक ने सभी अधिकारियों को मतदाताओं में विश्वास एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास करने का निर्देश दिया ताकि नोखा विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न हो सके.

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें