कठुआ, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . चार दिवसीय छठ का महापर्व कठुआ में धूमधाम से मनाया गया, जोकि मंगलवार को उगते सूर्य अघ्र्य के साथ संपन्न हो गया. जिला कठुआ में बाहरी राज्य से आऐ लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी इस पर्व में भाग लिया.
कठुआ में मंगलवार की सुबह सब्जीमंडी के पास नहर पर बने घाट पर हजारों व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अघ्र्य दिया. इसके साथ ही चार दिवसीय आस्था का महापर्व संपन्न हो गया. इस अवसर पर महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि के लिए छठी मइया से कामना की. सीटीएम प्रबंधन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष यू के पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा, उपाध्यक्ष आर के बंसल ने चार दिवसीय महापर्व छठ के शांति पूर्वक समापन पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सीटीएम के स्वयंसेवकों, और स्थानीय लोगों को इस पर्व में भरपूर सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं रेलवे रोड़ स्थित खजूरिया मार्केट के सदस्यों ने 36 घंटे से लगातार व्रत रखने वाले व्रती महिलाओं के लिए न्यूट्री ब्रेड, चाय बिस्कुट आदि का लंगर लगाकर उनके व्रत खुलवाकर पुण्य प्राप्त किया.
कठुआ में भी पूर्वोत्तर के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा के मौके पर लोगों में उत्साह का माहौल रहा. गौरतलब हो कि Monday को शाम को सूर्यअस्त को अघ्र्य देने के बाद लोगों ने उगते हुए सूर्य को अघ्र्य दिया. इससे पहले sunday की शाम को खरना के बाद निर्जला व्रत शुरू हुआ था. पर्व में शामिल नंद लाल खजुरिया, राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सरदारी सिंह, महेश कुमार, राहुल, विवके, रामछब्बीला, रवी कुमार, अमित चैरसिया, अखलेश कुमार, ब्रिजू, हरी शंकर, मनोज कुमार, मोनू, सैलंद्र आदि ने बताया कि छठी मइया की पूजा का व्रत 36 घंटे निर्जला रखा जाता है जो काफी कठिन माना जाता है. उन्होंने बताया कि छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण व्रत के दौरान पवित्रता और भगवान सूर्य को अघ्र्य देना है. इस पूरे व्रत में दो बार अघ्र्य दिया जाता है. पहला अघ्र्य षष्ठी तिथि के दिन सूर्यअस्त को दिया जाता है. दूसरा अघ्र्य उदय होने वाले भगवान भास्कर को दिया जाता है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like

फूलप्रूफ प्लानिंग से कातिल बीवी का खेल! 2 बच्चों की मां ने पहले पति को पिलाई शराब, फिर लवर से मरवा दी दनादन गोली

Haryana Police: दिनेश कुमार को वापस लाओ... सब्जी वालों पर बुलडोजर चलवाने वाले हरियाणा पुलिस के ACP के समर्थन में उतरे लोग

गंदी हरकत, बेरहमी से पिटाई... इराक में फंसी हैं पंजाब की 25 लड़कियां, मोगा की युवती ने बताया विदेश में नौकरी का सच

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के 1,314 उम्मीदवारों में से 27 प्रतिशत गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपित

नेवा पर तीसरी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, 'वन नेशन, वन एप्लिकेशन' को मिलेगी रफ्तार




