हरिद्वार, 1 मई . वन्यजीव संरक्षण व संवर्धन को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व ने एक कदम और बढ़ाया. बाघों के ट्रांसलोकेशन के तहत पांचवे बाघ को जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से आज मोतीचूर रेंज लाया गया. इस महत्वपूर्ण मिशन को लेकर राजाजी एवं जिम कॉर्बेट के अधिकारी पिछले कई दिनों से जुटे थे. बीते चार दिनों से नर बाघ को कैप्चर करने के लिए कॉबेट की टीम जुटी थी. आखिरकार कठिन प्रयासों से नर बाघ को कैप्चर कर, सफलता पूर्वक मोतीचूर लाया गया. जल्द ही इसका परिक्षण कर इसे यहां से रिलीज कर दिया जाएगा. इससे पूर्व कॉर्बेट से चार बाघो को यहां लाया जा चुका है.
वर्ष 2018 मे एनटीसीए के निर्देश के बाद राजाजी के पश्चिमी छेत्र मे बाघो के ट्रांसलोकेशन की योजना बनी थी. इसके तहत मोतीचूर रेंज मे टाइगर बाड़े का निर्माण किया गया था. कठिन परिश्रम व तमाम उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार पाँचवे बाघ को आज यहां सफलतापूर्वक लाया गया. इस मौक़े पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन व पार्क निदेशक ने मौक़े पर ही टाइगर को बाड़े मे रीलीज किया. उम्मीद है की इस बाघ के यहां आ जाने के बाद इस क्षेत्र मे बाघो का कुनबा तेजी से बढ़ेगा.
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक कोको रोसे ने बताया कि कॉर्बेट से सफलतापूर्वक इस बाघ को लाया जा चूका है, कुछ परिक्षण के बाद इसे जंगल मे रिलीज कर दिया जाएगा.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
यहां 10 लड़कों संग रात गुजारती है बेटी, खुद पिता सजाता है कमरा। शादी से पहले देता है सम्बन्ध बनाने की छूट▫ 〥
इस सप्ताह ये 4 राशि के लोग झूमेंगे ख़ुशी से, माँ लक्ष्मी देंगी खुशियों का वरदान, सुख सुविधा की होगी प्राप्ति
अलवर के सिलीसेढ़ में 2 दिन के भीतर हुई 6 लोगों की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने अब तक क्या बताया?
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए नया नियम, अब गाड़ी जब्त, लाइसेंस कैंसिल और 5 साल की जेल का खतरा 〥
Gram Seak Vacancy 05 : ग्राम सेवक VDO के 39000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, शैक्षणिक योग्यता 1वीं पास 〥