कोरबा, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के राताखार मुख्य मार्ग स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम के दौरान करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. हादसे के बाद कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सुदर्शन सिंह के रूप में हुई है, जो मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार अमरियापारा का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, सुदर्शन सिंह साईं गोविंद ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था. वह रोज की तरह Saturday सुबह लगभग 9 बजे काम पर गया था. कुछ घंटे बाद अचानक काम के दौरान उसे करंट लग गया. सहकर्मियों ने तुरंत उसे बालको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बालको अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना बालको थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
मृतक के बड़े भाई तलविंदर सिंह ने बताया कि सुदर्शन की पत्नी ने उन्हें फोन पर तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी. जब वे अस्पताल पहुंचे, तब तक सुदर्शन की मौत हो चुकी थी.
घटना को लेकर कंपनी की ओर से परस्पर विरोधी बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि हादसा कंपनी परिसर में काम के दौरान हुआ, जबकि अन्य का कहना है कि सुदर्शन किसी काम से कंपनी के बाहर गया था, जहां उसे करंट लगा. पुलिस इन सभी परिस्थितियों की जांच कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके.
बताया गया है कि सुदर्शन सिंह की शादी को मात्र दो वर्ष हुए थे और उसका छह माह का एक बच्चा भी है. इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने बताया कि, बालको अस्पताल से मेमो प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामले में संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. आगे की जांच जारी है.
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like

टी20 मैच : डेविड-स्टोइनिस ने खेली अर्धशतकीय पारियां, भारत को 187 रन का टारगेट मिला

मां बागमप्रियल मंदिर: यहां भगवान विष्णु को मिली थी महादेव के श्राप से मुक्ति, कैंसर से छुटकारा पाने आते हैं भक्त

स्कूटर से EV तक छाया TVS का जलवा! अक्टूबर में तोड़ा सेल्स रिकॉर्ड, हीरो और होंडा को दी टक्कर

Nifty 50 Index के इतिहास के सबसे महंगे स्टॉक में एफआईआई ने 10.80 करोड़ शेयर खरीदे, कंपनी की ग्रोथ से सभी हैरान

Share Market Outlook: अगले हफ्ते इन 5 कारणों से शेयर बाजार में दिख सकता है बिग मोमेंटम, पढ़ लीजिए





