नई दिल्ली, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में यमुना नदी पर बने लोहे के पुल को मंगलवार को रेल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। उत्तर रेलवे ने ऐसे में कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट कर दी हैं। इससे दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।
उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा कि यमुना ब्रिज संख्या 249 (पुराना लोहे का पुल) का जलस्तर 206.10 मीटर से ऊपर पहुंच जाने केे कारण कई ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तित, शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट किया गया है।
रेलवे ने बताया कि 2 सितंबर को सहारनपुर-दिल्ली (74024), गाज़ियाबाद-दिल्ली (64445, 64407), दिल्ली-शामली (74023) और दिल्ली-गाज़ियाबाद (64412) सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, अलीगढ़-दिल्ली (64151), दनकौर-दिल्ली (64107), कासिमपुर खेड़ी-दिल्ली (64092), सहारनपुर-दिल्ली (64028), शामली-दिल्ली (64024) और दिल्ली-अलीगढ़ (64102) जैसी गाड़ियों को आंशिक रूप से समाप्त या प्रारंभ किया गया है।
गाज़ियाबाद से दिल्ली आ रही कई ट्रेनों को साहिबाबाद–तिलक ब्रिज–हजरत निजामुद्दीन या नई दिल्ली मार्ग से डायवर्ट किया गया है। इनमें गाज़ियाबाद-पलवल (64906), गाज़ियाबाद-नई दिल्ली (64409), मुरादाबाद-दिल्ली (54307), दिल्ली-हाथरस किला (64582) और दिल्ली-बरेली (54076) शामिल हैं।
उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की अद्यतन स्थिति जानने के लिए एनटीईएस ऐप या 139 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें।
——————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
बेहद` खतरनाक थी ट्रेन की छत पर 'छैंया-छैंया गाने की शूटिंग, निकलने लगा था मलाइका अरोड़ा का खून
ये` हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी
SSC` EXAM में पूछा कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है
कक्षा` 3 का लड़का, 8 साल की लड़की और टॉयलेट… साथ पढ़ने वाली छात्रा ने भी दिया साथ, किया ऐसा कांड की नहीं हो रहा किसी को यकीन
बिस्तर` पर इस लड़की के साथ हर रात आकर सोते हैं ज़हरीले कोबरा सांप सुबह होते ही गायब… रहस्य जानकर गांव वाले भी रह गए दंग