– बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए: Chief Minister
रांची, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
Jharkhand के Chief Minister हेमन्त सोरेन गुरुवार को विजयादशमी के पावन अवसर पर रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में Punjabी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमिटी और दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा की ओर से आयोजित भव्य दशहरा एवं रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
Chief Minister ने दशहरा के पावन पर्व पर समस्त राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है. बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाला यह त्योहार समाज को सदा सही दिशा में प्रेरित करता है.
Chief Minister ने कहा कि आज दशहरा का अंतिम पड़ाव है और खराब मौसम होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हुए हैं. यह हमारी संस्कृति और परंपरा के प्रति लोगों के गहरे जुड़ाव को दर्शाता है. इस सामाजिक समरसता के लिए आप सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं. राज्य सरकार हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने और इसे जीवंत बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है. Chief Minister ने कहा कि विजयादशमी का यह पर्व समाज में बुराई पर अच्छाई की, अन्याय पर न्याय की और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है. उन्होंने विश्वास जताया कि Jharkhand की जनता आपसी भाईचारे और सामंजस्य के साथ मिलकर राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी. इस दौरान Chief Minister ने धनुष के जरिये तीर मारकर रावन का, विधायक सीपी सिंह ने तीर मारकर मेघनाथ और रक्षा राज्य मंत्री ने तीर मारकर कुंभकरण का दहन किया. इसके पहले फायर और लेजर शो दिखाया गया. रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. साथ ही इस दौरान लंका दहन भी हुआ.
इस अवसर पर केंदीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, विधायक सी.पी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, Jharkhand सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री विनोद पांडे, जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, Punjabी- हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, चेयरमैन कुणाल अजमानी, पूर्व अध्यक्ष राजेश खन्ना, दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा के अध्यक्ष पंकज कुमार साहू, नरेंद्र प्रसाद साहू, पंचानंद कुमार, कंचन साहू, रवि साहू समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Bigg Boss 19: इस भारतीय क्रिकेटर की बहन वाइल्ड कार्ड से शो में लेगी एंट्री? जानें डिटेल्स
नरसिंहपुर स्टेशन पर दंपत्ति को नवजात सौंपकर लापता हुई महिला, स्टेशन के कैमरे खराब होने से नहीं मिले फुटेज
आपका राशन-आपका अधिकार का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : खाद्य मंत्री राजपूत
भारत के इस कदम से चिंचित हुआ रूस, राष्ट्रपति पुतिन बोले ट्रेड इम्बैलेंस को जल्द सुधारे
Termite Removal Hacks: दरवाजे के बाद, दीमक` ने दीवार पर साधा निशान? इन 5 आसान तरीकों से करें जड़ से खत्म, खर्च सिर्फ 50 रुपये