बीएससी बायो में मेरिट आने पर विश्वविद्यालय की ओर से किया गया सम्मानित
हिसार, 28 मई . सेक्टर 13 निवासी गहन दीवान ने न केवल हिसार शहर या
हरियाणा प्रदेश का, बल्कि भारत का नाम विदेश में भी चमकाया है. पूर्व पार्षद पंकज दीवान
व शालू दीवान के पुत्र गहन दीवान ने कनाडा की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी आफ ब्रिटिश कोलंबिया
से बीएससी बायो में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेते हुए मेरिट में स्थान पाया है. गहन
को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से हजारों छात्रों की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह में
प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
यूनिवर्सिटी आफ ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में स्थित
एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गहन दीवान इसी यूनिवर्सिटी
में पढ़ने वाले हजारों छात्रों का नेतृत्व करने वाले छात्र संघ का चुनाव जीतकर वाइस
प्रेसिडेंट बने थे. गहन ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए छात्र हितों के लिए अनेक
मुद्दों को उठाते हुए उन्हें पूरा करवाने में भी सफलता पाई है. गहन की माता शालू दीवान
व पिता पंकज दीवान ने अपने बेटे की इस गौरवशाली उपलब्धि पर उसे बधाई देते हुए इसी तरह
आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी हैं. माता-पिता ने बताया कि गहन अब आगे पीएचडी में
प्रवेश ले रहा है. परिवार में खुशी का माहौल है.
/ राजेश्वर
You may also like
शादी के 27वें दिन ही लुट गया दूल्हा! नींद की गोली खिलाकर दुल्हन ने जो किया, न्याय के लिए थाने पहुंचा पीड़ित, जानें
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: लूना और इलेक्ट्रा के बीच टकराव
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा का उच्चतम स्तर
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें