चित्तौड़गढ़, 18 अप्रैल . गर्मी के दौर में वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं हो रही है. इसी बीच शहर के भीलवाड़ा मुख्य मार्ग पर पंचायत समिति के बाहर एक इको कार में आग लग गई. आग लगने के साथ ही एक बार तो अफरा तफरी मच गई. दमकल आने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. कई दुकानदार और राहगीर भी एकत्र हो गए. बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना की गई. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने लोगों को दूर हटाया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट से भीलवाड़ा मार्ग पर इंदिरा मार्केट स्थित एक दुकान पर परिवार विवाह समारोह के लिए कुछ सामग्री देने आया था. परिवार ने अपनी इको कार को दुकान के बाहर खड़ा किया था. धूप में खड़ी इस कार से अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया. इस पर परिवार की नजर पड़ी तो उन्होंने कार में पड़े सामान को बाहर निकाल लिया. थोड़ी ही देर में कार में धुंआ निकलना तेज हो गया. इससे मौके पर हड़कंप मच गया. आस-पास के दुकानदारों ने पानी डाला तो आग की लपटें और तेज हो गई. देखते ही देखते चारों ओर धुंआ भरने लगा. कार में सीएनजी किट लगा होने से लोगों में भय व्याप्त हो गया और मौके से दूर भाग छूटे. वहीं कार से से धुंआ और आग तेजी से आग की लपटे उठने लगी. बाद में लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस और दमकल के लिए सूचना दी. इस पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची. दमकल से पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया. तब तक कार में काफी नुकसान हो चुका था. वहीं कोतवाली थाने से मौके पर आए एएसआई देवीलाल ने राहगीरों को रोके रखा. इधर, आसपास के दुकानदाराें ने बताया कि कार चला कर लाने के बाद इसके नीचे की ओर से धुंआ दिखाई दिया. पानी डालने पर वायर जलने की बदबू आने लगी. उनका कहना था कि कार में वायरिंग के शॉर्ट सर्किट के कारण आग पकड़ ली और तेजी से फैल गई. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मुख्य मार्ग पर आग लगने से भय का माहौल व्याप्त हो गया. कई दुकानदार बाहर आ गए थे. राहगीरों ने इसके फोटो और वीडियो बनाए जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गए.
—————
/ अखिल
You may also like
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए दिया 204 रनों का लक्ष्य, कृष्णा ने गेंद से मचाया धमाल
मां इतनी बेरहम कैसे?, अफेयर में करवा दी 14 साल के बेटे की हत्या, 1 दिन पेड़ से लटकी रही लाश ⑅
क्या आपने देखा Prasidh Krishna का सनसनाता यॉर्कर? KL Rahul के तो उड़ गए थे तोते; देखें VIDEO
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल ⑅
इंडियन टीम ने निकाला तो सीधा KKR में एंट्री, अभिषेक नायर बने KKR के असिस्टेंट कोच