उज्जैन, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उन्हेल रोड स्थित ग्राम रामगढ़ के समीप पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने मौके से कार को जप्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर उज्जैन से उन्हेल की ओर जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी-13 झेडबी-3952 के चालक ने सामने से आ रहे इकबाल पिता चांद खां 47 वर्ष निवासी ग्राम खलाना की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही इकबाल उछलकर सडक़ पर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक घबरा गया और उसने कार की गति तेज कर दी। इसी हड़बड़ी में उसने भाटपचलाना से बाइक पर सवार होकर उज्जैन आ रहे दिनेश सिंह और उसकी बहन सीमाबाई को भी टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक मौके पर कार छोडक़र भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों एवं मृतक का शव चरक अस्पताल पहुंचवाया। कार नंबर के आधार पर पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपायˈ और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
यूएस ओपन में पहले दौर की हार के बाद दो बार की विंबलडन चैंपियन पेट्रा क्वितोवा ने टेनिस को कहा अलविदा
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट! राजस्थान में होगी मूसलाधार बारिश, 8 जिलों में एहतियातन स्कूलों की छुट्टी
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद के बारेˈ में जान जाएंगे एक बेहद खास बात
डेडलाइन खत्म! अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने का नोटिफिकेशन किया जारी, ट्रंप का पुतिन पर दबाव बनाने का रणनीतिक कदम