गुवाहाटी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां Indian जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेन गोहाईं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
राजेन गोहाईं, जो भाजपा Assam प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और लगातार चार बार नगांव संसदीय क्षेत्र से सांसद के रूप में लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, उन्होंने गुवाहाटी स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल Biharी वाजपेयी भवन में अपना इस्तीफा सौंपा.
राज्य की राजनीति में प्रभावशाली नेता रहे गोहाईं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में रेल राज्य मंत्री भी रहे थे.
सूत्रों के अनुसार, गोहाईं जल्द ही किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक अपने अगले कदम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उनका यह कदम Assam भाजपा में हलचल मचा सकता है, खासकर नगांव क्षेत्र में जहां उनका राजनीतिक प्रभाव काफी मजबूत रहा है.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर` से पाए आराम, एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
अफगाानी एयरबेस को लेने के अमेरिका के इरादे के खिलाफ खड़ा हुआ भारत, बगराम पर बनते नए अलायंस
गले में बाल फंस जाए तो क्या करना` चाहिए? डॉक्टर ने बताया घर पर 2 मिनट में कैसे करें गला साफ
10 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : आत्मविश्वास बनाए रखना महत्वपूर्ण है, नए अवसर मिलेंगे
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में फ्री` खाना और आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान