-कार सवार मे दो की स्थिति गंभीर
पूर्वी चंपारण,26 अप्रैल .जिला के रक्सौल-घोड़ासहन नहर कैनाल रोड के नोनियाडीह साइफन पुल पर एक बार फिर हादसा हुआ है.
शनिवार की तड़के सुबह बैरगनिया से रक्सौल लौट रही बारात की कार तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर नहर में जा गिरी. कार में सवार 6 लोगों में से 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है.वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायल कार सवार को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.घायलो में दो लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय लोगो के अनुसार इस मार्ग पर नोनियाडीह साइफन पुल का रेलिंग काफी दिनो से टुटा है,यहां तीखा मोड़ होने के कारण लगातार हादसा हो रहा है. लोगो ने बताया हर महीने यहां 3-4 वाहन नहर में गिरते हैं.सबसे बड़ी बात है,कि इस समय नहर में पानी नही है,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने पुल के टुटे रेलिग की मरम्मत कराने की मांग प्रशासन से की है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
चित्तौड़ जिले में सात पाकिस्तानी नागरिक, दो लॉन्ग टर्म वीजा पर
आखिर नगर परिषद आयुक्त एपीओ, जिला कलेक्टर की रिपोर्ट, लापरवाही बरतने के आरोप
ऑस्ट्रेलिया ए ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 5-3 से हराया
न्यू कैंट प्रथम पाली ने जीता दोहरा खिताब
रीवा और इंदौर मेडिकल कॉलेज के उन्नयन का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें : उप मुख्यमंत्री शुक्ल