बीकानेर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर में चार जगहों पर दशहरा महोत्सव संपन्न हो गया है. डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह के दौरान जमकर आतिशबाज़ी की गई. वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज और धरणीधर मैदान, भीनासर के मुरलीमनोहर मैदान में भी रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ. बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में रावण कुंभकरण व मेघनाथ के मेघनाथ के पुतलों के साथ ही शूर्पणखा का पुतला भी जलाया गया है.
बीकानेर में रावण दहन के साथ ही आतिशबाजी शुरू हुई. करीब 45 मिनट तक आतिशबाजी हुई. रावण के अलावा मेघनाद और कुंभकर्ण को जलाने पर भी आतिशबाजी हुई. इस दौरान स्टेडियम में चारों तरफ से आकाश में रोशनी दिखाई दी. आतिशबाजी में विभिन्न तरह के साउंड सुनाई दिए, जो आकर्षण का केंद्र रहे. पुतलों के दहन से पहले इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी की गयी. इससे पहले Punjab से बुलाए गए ढोल ग्रुप की प्रस्तुति हुई.
बीकानेर के पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान में भी रावण दहन हुआ. भीनासर में स्थित मुरली मनोहर धोरा पर हर साल रावण का दहन किया जाता है. इस बार भी यहां शाम करीब साढ़े छह बजे दहन हुआ. इस दौरान पारम्परिक रूप से आतिशबाजी होगी. यहां गंगाशहर, सुजानदेसर सहित अनेक क्षेत्रों से लोग रावण दहन देखने पहुंचते हैं.
बीकानेर के धरणीधर मैदान में पिछले कुछ सालों से रावण दहन हो रहा है. यहां भी विशेष प्रबंध किए गए. रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाद के पुतले खड़े किए गए. पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य के निर्देशन में यहां करीब दस बारह साल से रावण दहन की परम्परा निभाई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
IND vs WI 2025, 1st Test Day 2: राहुल, जुरेल और जडेजा के शतकों के बाद भारत मजबूत स्थिति में; बढ़त 250 पार
गोल्डन डक... पाकिस्तान को धोने वाले अभिषेक शर्मा को किसकी नजर लग गई, फॉर्मेट बदलते ही बल्ले को लगी जंग
ट्रैफिक में युवक द्वारा लड़की पर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मृणाल ठाकुर प्रियंका चोपड़ा को देखकर हुईं इमोशनल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मजेदार जोक्स: मैं डॉक्टर बनना चाहता हूँ