बाड़मेर, 16 अप्रैल . जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में बाछड़ाऊ के पास नेशनल हाईवे-68 पर अनाज व्यापारी की शेवरले कार ऊंट से टकरा गई. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार में सवार अनाज व्यापारी की मौत हो गई. वहीं उनका बेटा और पोता घायल हो गए.
पुलिस ने कार को हाईवे से हटाया. ऊंट की भी मौके पर ही मौत हो गई. बुधवार को मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. घायलों का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम ने बताया कि गुड़ामालानी रामजी की गोल हाल बाड़मेर शहर न्याति नोहरा निवासी पारसमल धारीवाल पुत्र आसुलाल जैन अपने बेटे नरेश कुमार व पोते संजय कुमार के साथ कार में सवार होकर रामजी की गोल से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे. मंगलवार रात नेशनल हाईवे 68 पर बाछड़ाऊ से निकलते ही एक ऊंट हाईवे क्रॉस कर रहा था. ड्राइवर को ऊंट नजर नहीं आने से कार उससे टकरा गई.
इससे कार की छत और आगे से परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार में सवार पारसमल धारीवाल सहित तीनों घायल हो गए. वहां से गुजर रहे लोगों ने सभी को बाड़मेर हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टरों ने पारसमल को मृत घोषित कर दिया. बेटे नरेश कुमार व पोते संजय कुमार को हॉस्पिटल में उपचार दिया जा रहा है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से कार व ऊंट को हाईवे से हटाया. मृतक के शव को जिला हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी बगडूराम ने बताया कि हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हुई है. वहीं बेटा और पोता घायल हुआ है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शव कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. हादसे की जांच की जा रही है.
मृतक पारसमल कुशल वाटिका के ट्रस्टी थे. साथ ही भामाशाह थे. कुशल वाटिका परिसर में 51 फ्लैट बना रहे है. उनमें समाज के गरीब लोगों को शिफ्ट करने की प्लानिंग थी. जैन समाज के जिनशासन रत्न भी थे.
—————
/ रोहित
You may also like
19 अप्रैल के दिन राज योग बनने से इन राशियो के जीवन मे बन रहा है शुभ योग
साप्ताहिक राशिफल : 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक इन राशियों को मिल सकता है लाभ
Horoscope Today, April 19, 2025: Zodiac-Wise Predictions for Career, Finance, Health and Travel
अंतरिक्ष की छाती पर कामयाबी के हस्ताक्षर... आज ही के दिन भारत ने लॉन्च किया था अपना पहला सैटेलाइट 'आर्यभट्ट'
हैदराबाद में पार्किंग में सोती बच्ची की दर्दनाक मौत