Next Story
Newszop

इतिहास के पन्नों में 30 अप्रैलः शिकस्त से पस्त तानाशाह ने बंकर में की खुदकुशी

Send Push

1933 से 1945 तक जर्मनी के चांसलर और तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को बर्लिन में जमीन से 50 फुट नीचे बने अपने बंकर में आत्महत्या कर ली. सोवियत संघ की सेनाएँ बर्लिन तक पहुंचने की खबर के साथ यूरोप में द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत हो गया और इससे हताश होकर हिटलर की पत्नी एवा ब्राउन ने भी सायनाइड खाकर आत्महत्या कर ली. हिटलर के पूर्व लिखित और मौखिक निर्देशों के अनुसार, उस दोपहर उनके शरीर के अवशेषों को सीढ़ियों से ऊपर ले जाया गया और बंकर के आपातकालीन निकास के माध्यम से बाग़ान ले जाया गया, जहां पेट्रोल डालकर जला दिया गया. अगले दिन 1 मई को जर्मन रेडियो पर हिटलर की मौत की खबर की घोषणा की गई. सोवियत रिकॉर्ड के अनुसार हिटलर और एवा के शरीर के जले हुए अवशेष बरामद किए गए.

अन्य अहम घटनाएं:

2017- नेपाल के उच्चतम न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की पर महाभियोग का प्रस्ताव.

2010 – सदाबहार अभिनेता देवानंद को दादा साहेब फाल्के तथा प्राण को फाल्के आइकॉन सम्मान.

2008 – चालक रहित विमान लक्ष्य का उड़ीसा के बालासोर ज़िले के चाँदीपुर समुद्र तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.

2007 – नेत्रहीन पायलट माइल्स हिल्टन ने विमान से आधी दुनिया का चक्कर लगाकर रिकार्ड बनाया.

2006 – 2011 क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी भारतीय उपमहाद्वीप को मिली.

2005 – नरेश के असाधारण अधिकार बरकरार रखते हुए नेपाल में इमरजेंसी खत्म.

2004 – फजुला (इराक) में हिंसा में 10 अमेरिकी सैनिक मारे गये.

2002 – पाकिस्तान में राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के अगले 5 वर्षों के कार्यकाल में वृद्धि के लिए जनमत संग्रह.

2001 – फिलीपींस में एरुत्रादा समर्थकों द्वारा तख्तापलट का प्रयास.

2000 – आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग के आह्वान के साथ जी -77 शिखर सम्मेलन हवाना में सम्पन्न.

1999 – लेविंस्की-क्लिंटन मामले को दुनिया के सामने लाने वाले पत्रकार माइकल इशिकॉफ़ को अंग्रेज़ी साप्ताहिक पत्रिका न्यूज वीक का ‘नेशनल मैंगनीज अवार्ड

– हिन्द महासागर के द्वीप कोमोरोस में सेना द्वारा सत्ता पर कब्ज़ा.

1993 – जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में एक मैच के दौरान उस समय की दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मोनिका सेलेज़ को छुरा मारकर घायल कर दिया गया.

1991 – बांग्लादेश में भीषण चक्रवात में सवा लाख से अधिक लोगों की मौत और 90 लाख लोग बेघर.

1985 – अमेरिकी पर्वतारोही रिचर्ड डिक बास (55वर्ष) माउंट एवरेस्ट पर सर्वाधिक उम्र में चढ़ने वाले व्यक्ति बने.

1973 – अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने देश के राष्ट्रपति के नाते वॉटरगेट काँड की ज़िम्मेदारी ली हालांकि उन्होंने साफ कहा कि वह निजी तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं.

1975 – वियतनाम युद्ध का अंत, तीन दिन के सत्तारूढ़ राष्ट्रपति दुओंग वैन मिन्ह ने अपनी सेनाओं से समर्पण करने और उत्तरी वियतनामियों से हमले रोकने को कहा.

1945 – जर्मन तानाशाह हिटलर एवं उसकी पत्नी इवा ब्राउन द्वारा आत्महत्या.

1936 – महात्मा गांधी ने अपना आवास बदला, वर्धा में सेवाग्राम आश्रम में रहने लगे.

1908 – खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड के मजिस्ट्रेट की हत्या करने के लिए बम फेंका लेकिन दो बेगुनाह बम की चपेट में आकर मारे गए.

1789 – जॉर्ज वॉशिंगटन सर्वसम्मति से अमेरिका के पहले राष्ट्रपति चुने गए.

जन्म

1967 – मीनाक्षी लेखी – भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद.

1966 – बीसेट्टी वेंकट सत्‍यवती – आंध्र प्रदेश की महिला राजनीतिज्ञ.

1949 – एंटोनियो गुटेरेस – संयुक्त राष्ट्र संघ के नौवें महासचिव हैं.

1927 – फ़ातिमा बीबी – भारत में सर्वोच्च न्यायालय की भूतपूर्व न्यायाधीश थी.

1909 – आर.शंकर – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ तथा केरल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे.

1870 – दादा साहब फाल्के – भारत के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं पटकथा लेखक.

निधन

2021 – रोहित सरदाना – निजी टेलीविजन समाचार चैनल में समाचार प्रस्तोता थे.

2020 – चुनी गोस्वामी – प्रसिद्ध भारतीय फ़ुटबॉलर थे.

2020 – ऋषि कपूर – भारतीय फ़िल्म अभिनेता,फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे.

2011 – दोरजी खांडू – अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे.

1837 – हरि सिंह नलवा – महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष.

1030 – महमूद गजनवी – भारत में कई मंदिरों को लूटने वाला कुख्यात आक्रांता.

—————

पाश

Loving Newspoint? Download the app now