रायबरेली,17अप्रैल . लखनऊ जोन की एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को दस हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. दाराेगा
सलोन कोतवाली क्षेत्र के ख़्वाजापुर गांव में गुरुवार काे विवेचना के नाम पर पैसा लेने वादी के घर पहुंचा था.
बताया जा रहा है कि दारोगा द्वारा किसी मारपीट के मामले की विवेचना की जा रही थी, जिसमें गत 20 मार्च को फाइनल रिपोर्ट भी लग चुकी है, लेकिन उसके बाद भी गुरुवार की दोपहर दारोगा घूस लेने वादी के गांव पहुंच गए. तभी घात लगाए बैठी एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को दस हजार की घूस लेते हुए पकड़ लिया.एंटी करप्शन टीम द्वारा दारोगा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा घूस लेते हुए दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई टीम द्वारा की जा रही है.
/ रजनीश पांडे
You may also like
सीजन के सर्वश्रेष्ठ स्पिन आक्रमण के सामने होगी सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी (प्रीव्यू)
धार्मिक टूरिज्म में इतिहास रचने के बाद यूपी सरकार का जोर अब हेल्थ टूरिज्म पर
गरीब मुसलमान को जज्बात के नाम पर लूटा गया : आरिफ मोहम्मद खान
इस दिशा में मुंह करके न खाएं खाना, वरना घर में आ जाएगी दरिद्रता. घर से चली जाएंगी मां लक्ष्मी ∘∘
रजनीकांत स्टारर 'कुली' के लिए श्रुति हासन ने शुरू की डबिंग