रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से संचालित पहाड़ी रोड स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह सेवा सत्यनारायण नारसरिया और शारदा देवी नारसरिया की स्मृति में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंदों को सम्मानपूर्वक भोजन देना है। कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यनारायण नारसरिया और शारदा नारसरिया की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई।
इसके बाद अन्नपूर्णा सेवा में तीन वर्षों तक भोजन बनाने वाले सभी तीन सेवादारों को पुष्प गुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुक अतिथियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने किया।
यह भोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन : सुरेश
इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सह अन्नपूर्णा सेवा के संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने नारसरिया परिवार और इस सेवा में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल भोजन नहीं बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन है।
उन्होंने कहा कि यह सेवा मानवता के प्रति हमारी संवेदना को दर्शाती है और हम इसे और व्यापक रूप से आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से संचालित दोनों अन्नपूर्णा सेवा में प्रतिदिन सैकडों लोग भोजन करते हैं। श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा में तीन वर्षों लाखों और स्वर्ण भूमि अन्नपूर्णा सेवा में भी लाखों लोगों ने भोजन किया।
वहीं समाजसेवी रामावतार नारसरिया और प्रदीप नारसरिया ने रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अन्नपूर्णा सेवा निरंतर चलती रहेगी। जिला अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने सभी सेवादारों और सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सेवा कार्य में सभी की सहभागिता जरूरी है और जब यह सेवा श्रद्धा, भावना और निस्वार्थता से जुड़ जाए, तो वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बन जाती है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री निर्मल बुधिया ने किया।
इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ, श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर के सचिव अनूप अग्रवाल, माहेश्वरी सभा अध्यक्ष किशन साबू, नरेंद्र लाखोटिया, निर्मल बुधिया, अशोक नारसरिया, अभिषेक नारसरिया, जितेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
ज्यादा मेहनत नहीं, बस ये 5 हेल्दी ट्रिक्स अपनाएं और पाएं परफेक्ट फिगर
बच्चों के आत्मविश्वास को कमजोर करने वाली माता-पिता की आदतें
तेलंगाना हाई कोर्ट ने ग्रुप-1 परीक्षा की रैंकिंग सूची रद्द की
हरदोई से अयोध्या तक : समाजसेवा से रामलला की सेवा तक कृष्ण मोहन की गौरवगाथा
कार्डिफ में पहला टी20 मैच, साउथ अफ्रीका से बदला लेने उतरेगा इंग्लैंड