सोनीपत, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के सोनीपत
जिले में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में दिल्ली के एक ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसा
जीटी रोड पर सेक्टर-7 फ्लाईओवर पर हुआ. मृतक, मोहम्मद कलाम (25), Bihar के मधुबनी जिले
के परवल पुर गांव का रहने वाला था. वह दिल्ली में चालक की नौकरी करता था. पुलिस ने
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मोहम्मद
कलाम के भाई मोहम्मद सलाम ने बताया कि कलाम ट्रक लेकर सोनीपत खाली ट्रे लेने आया था.
रात को ट्रे लोड करने के बाद दिल्ली लौटते समय एंटीलिया होटल के सामने फ्लाईओवर पर
उसका ट्रक खराब हो गया. सावधानी के तौर पर वह गाड़ी से उतरकर रिफ्लेक्टर ट्राइंगल लाइट
लगा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. कार ने पहले कलाम को
टक्कर मारी, फिर ट्रक को भी पीछे से ठोका. हादसा इतना भीषण था कि कलाम की मौके पर ही
मौत हो गई.
सूचना
मिलते ही थाना बहालगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई अनिल और एचसी सत्यवान ने घटनास्थल
का मुआयना किया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन से सड़क किनारे हटवाया गया. मृतक की
जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. शव को सामान्य अस्पताल सोनीपत की मॉर्च्युरी
में रखवाया गया.
मोहम्मद
सलाम ने शिकायत दर्ज कराई कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण
हुआ. उन्होंने अज्ञात कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज
कर लिया है. जांच अधिकारी एसआई राजू को जांच सौंपी गई है. पुलिस अज्ञात चालक की तलाश
कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते हैं जुड़वा` बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल` तो भाग्यशाली हैं आप जरुर जानिए
3 दिन में पथरी तो 1 दिन में गांठ को` गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम
प्लाट बेचने के नाम पर टाइल्स व्यापारी से पांच लाख रुपये हड़पे
शहीद सैनिकों के सम्मान में शहीद सम्मान समारोह आयोजित