फरीदाबाद, 9 मई . गांव छांयसा स्थित अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 50 बेड के सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) बनाने को लेकर सरकार से मंजूरी मिल गई है. आने वाले समय में जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. छांयसा स्थित अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इस वार्ड के बन जाने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में 200 से अधिक स्टाफ नर्स कार्यरत हैं. कॉलेज में डिजिटल एक्सरे की सुविधा लोगों को दी जा रही है. इसके अलावा पीपीपी मोड पर अल्ट्रासाउंड मशीन और सीटी-एमआरआई मशीनें हैं. जल्द नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. यहां पर आने वाले रोगियों की सभी जांचें बिल्कुल निशुल्क होंगी. इसके अलावा ओपीडी, इमरजेंसी और जनरल वार्ड में रोगियों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है. अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. बीएम वशिष्ठ ने बताया कि , सीसीयू की योजना लंबित चल रही थी. अब उसे सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है. आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी सुविधा बेहतर होगी. 50 बेड का सीसीयू वार्ड बनाया जाना है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
दामाद संग भागी सास ने बदली लोकेशन! वशीकरण का एंगल आया सामने आया, पुलिस बोली – 'वो जहां नौकरी करता था…' ˠ
कोहली ने तुम्हे वर्ल्डकप में न ले जाकर सही किया... भारत-पाक तनाव के बीच पोस्ट कर बुरे फंसे रायडू हो गए ट्रोल...
दिल से थैंक यू... रोहित शर्मा की वाइफ रितिका का भारतीय सेना के लिए भावुक पोस्ट वायरल
8 वर्षीय बच्चे ने ऑनलाइन AK-47 ऑर्डर किया, मां हैरान
MP News: एमपी में प्रशासनिक सर्जरी; IAS संकेत भोंडवे को सीएम के सचिव बने, CB चक्रवर्ती को क्या मिला