जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद की दो दिवसीय प्रान्त बैठक शनिवार को बावा कैलख देव मंदिर, ठठर बनतालाब में विधिवत रूप से आरम्भ हुई। बैठक में प्रान्त के लगभग सभी जिलों से पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। बैठक का उद्घाटन उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर ने किया। उन्होंने परिषद की संगठनात्मक शक्ति, भविष्य की चुनौतियों और सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से समर्पण भाव से काम करने का आह्वान किया।
बैठक में प्रान्त की वर्तमान परिस्थितियों और संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। रविवार को बैठक का समापन केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा की उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष शक्ति दत्त शर्मा, महामंत्री अभिषेक गुप्ता, सहमंत्री करण सिंह, स्वर्ण सिंह, डॉ. सोनी संबयाल, सुषमा शर्मा और आरती मैंगी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां खातेˈ ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
धर्मस्थल में खुदाई से सामने आए मानव अवशेष: एसआईटी की जांच में नए खुलासे
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करतेˈ हैं एक-दूसरे से बात
बिहार में सरकारी इंजीनियर की संपत्ति का खुलासा, करोड़ों की संपत्ति मिली
पंजाबी सिनेमा के दिग्गज जसविंदर भल्ला का निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर