New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Indian इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में नंबर-1 स्थिति बनाए रखने वाली TVS Motor Company ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर M1-S (2026 Edition) का नया टीज़र जारी किया है. यह अपडेटेड मॉडल 2026 में आयोजित होने वाले EICMA शो में पेश किया जाएगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि इस स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी भारत में एंट्री की भी प्रबल संभावना है.
TVS का ग्लोबल EV मिशन टीवीएस मोटर अपने EV पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है और अब वैश्विक स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. कंपनी ने ION Mobility, एक सिंगापुर-आधारित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप, में स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट किया है और उसे अपने ऑपरेशन्स में पूरी तरह इंटीग्रेट कर लिया है. यानी ION की सभी Intellectual Properties (IP) और उसकी कोर टीम अब TVS के साथ जुड़ चुकी है.
दरअसल, M1-S ION Mobility का एक इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर है जिसे TVS अब रीब्रांड कर अपने नाम से वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अगस्त 2025 में कंपनी ने M1-S का पहला टीज़र अपनी इंडोनेशियाई वेबसाइट पर जारी किया था, और अब इसका अपडेटेड 2026 वर्जन पेश किया गया है.
टीवीएस ने पुष्टि की है कि वह EICMA 2025 शो में हॉल 8, बूथ I58 पर 2026 TVS M1-S Electric Scooter को यूरोपियन मार्केट के लिए प्रदर्शित करेगी.
डिजाइन और फीचर्स नए टीज़र के मुताबिक, 2026 M1-S में पहले से ज्यादा प्रीमियम और डायनामिक डिजाइन देखने को मिलेगा.
मुख्य हाइलाइट्स —
-
नया प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप और ताज़ा LED DRL सिग्नेचर
-
डुअल-टोन फ्रंट फेशिया के साथ अधिक स्पोर्टी लुक
-
लॉन्ग विंडस्क्रीन, फ्लैट फ्लोरबोर्ड और स्टेप्ड सिंगल-पीस सीट
-
LED टेल लाइट्स, LED रियर इंडिकेटर्स और सिंगल-पीस ग्रैब रेल
-
14-इंच एलॉय व्हील्स के साथ चौड़े टायर
-
फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक
-
टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर ट्विन शॉकर्स
टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट स्कूटर में एक 7-इंच का TFT डिजिटल क्लस्टर, स्मार्ट की फीचर, और 26-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है. इसका वजन 152 किलोग्राम और व्हीलबेस 1,350 मिमी है — जो इसे एक स्थिर और कम्फर्टेबल राइडिंग अनुभव देता है.
बैटरी और परफॉर्मेंस -
4.3 kWh बैटरी पैक
-
स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर
-
पीक पावर: 12.5 kW
-
रेटेड टॉर्क: 45 Nm
-
व्हील टॉर्क: 254 Nm
-
रेंज: एक बार चार्ज करने पर करीब 150 किमी
TVS M1-S कंपनी के लिए न केवल यूरोप में बल्कि भारत के हाई-प्रीमियम EV सेगमेंट में भी एक अहम उत्पाद साबित हो सकता है. EICMA 2025 में इसके प्रोटोटाइप के बाद, इसकी Indian बाजार में 2026 की शुरुआत में लॉन्चिंग संभव मानी जा रही है.
You may also like

मप्र के ग्वालियर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें और नशे के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ग्वालियरः आबकारी विभाग ने घाटीगाँव क्षेत्र में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री

बुलंदशहर में करवाचौथ पर बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या की घटना

'मुझसे शादी कर लो मंगल', अपने से 10 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से करना चाहता था शादी, मना करने पर ले ली जान, महाराष्ट्र में हड़कंप





