जयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी कोटा इकाई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद बाराँ के आयुक्त मोती शंकर नागर और सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख को दो लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी कोटा के अतिरिक्त Superintendent of Police को 9 अक्टूबर 2025 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे व्यापार करने में कोई बाधा न देने के बदले आरोपी अधिकारी 5 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे और बार-बार परेशान कर रहे थे.
शिकायत के आधार पर 15 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को रिश्वत मांगने का सत्यापन कराया गया, जो सही पाया गया. इसके बाद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस आनंद शर्मा के सुपरविजन तथा अतिरिक्त Superintendent of Police विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में आज 18 अक्टूबर 2025 को उप अधीक्षक पुलिस ताराचंद (ACB इंटेलिजेंस कोटा) के निर्देशन में ट्रैप की कार्रवाई की गई.
इस दौरान परिवादी से उवेश शेख ने अपने कार्यालय में ₹2.50 लाख की रिश्वत ली और रकम को अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर रवाना हुआ. उसी समय ट्रैप दल ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आयुक्त मोती शंकर नागर को उनके सरकारी आवास से डिटेन किया गया.
उप महानिरीक्षक पुलिस आनंद शर्मा के सुपरविजन में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है.
You may also like
प्राइम वॉलीबॉल लीग: गोवा गार्डियंस ने दिल्ली तूफांस को हराया
पति की दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तों से काट` डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
क्या आपने बनवाया नया QR कोड वाला PAN 2.0? जानिए क्यों है जरूरी
टीवी इंडस्ट्री में 12 घंटे से ज्यादा शिफ्ट न हों, 8-10 घंटे पर्याप्त : कंवर ढिल्लों
तमिलनाडु : मानसून की बारिश के बीच सीएम स्टालिन ने की तैयारियों की समीक्षा, विपक्ष पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप