जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा वोरिया ने बुधवार को जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा से शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने सांसद शर्मा को अमेरिका आने का आमंत्रण दिया. सांसद शर्मा ने वोरिया से भारत-अमेरिका के बीच बेहतर व्यापारिक एवं सामाजिक संबंधों को सुदृढ़ करने पर चर्चा की.
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच औद्योगिक सहयोग और निवेश के नए अवसर खुलेंगे, जिससे Rajasthan सहित पूरे देश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. इस दौरान वोरिया ने प्रदेश में लघु एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की.
गौरतलब है कि Chief Minister भजनलाल शर्मा ने डॉ. पूर्णिमा वोरिया को न्यूयॉर्क चैप्टर का अध्यक्ष भी नियुक्त किया है. इसके साथ ही, डॉ. वोरिया आगामी माह में आयोजित होने वाले प्रवासी Rajasthan सम्मेलन में भी शामिल होंगी.
वोरिया ने कहा कि प्रवासी Indian ों को Rajasthan के औद्योगिक विकास से जोड़ने का प्रयास राज्य सरकार का सराहनीय कदम है, जिससे राज्य में निवेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को नया आयाम मिलेगा. इस दौरान करणी सेवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौर ने कहा कि उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार महिलाओं को आगे लाने के जो प्रयास कर रही है उससे से समाज की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहीं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी मजबूती मिलेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

SBI Report: चीन ने कर लिया ये काम, भारत रह गया पीछे... ट्रंप राज में इस 'गोल्डन पॉलिसी' का कितना बड़ा फायदा?

फरीद चूहा के साथ मुंबई में ड्रग्स तस्करी, पुलिस ने 1400KM तक पीछे करके कुख्यात अकबर खाऊ यहां से दबोचा

हमारी संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है लुगूबुरु राजकीय महोत्सव : मुख्यमंत्री

गुर्जर आरक्षण समिति ने दी सरकार को आंदोलन की चेतावनी, 30 दिन में समाधान की मांग

सोनाक्षी सिन्हा-सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर रिलीज





