लखनऊ,04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देशभर में भव्य उत्सव आयोजित करेगी. स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की ऐतिहासिक भूमिका को ध्यान में रखते हुए Indian जनता पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर भी व्यापक जनभागीदारी वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जायेंगी.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभियान के प्रदेश संयोजक त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी द्वारा कल 05 नवम्बर 2025 को प्रदेश के 18 महानगरों में एक साथ प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी. इन प्रेस वार्ताओं के माध्यम से आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा, उद्देश्य एवं राष्ट्रगीत के माध्यम से जनजागरण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की जानकारी दी जाएगी.त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लखनऊ स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. वहीं अन्य महानगरों में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद, विधायक एवं संगठन के प्रमुख नेता पत्रकार वार्ताओं के माध्यम से अभियान की जानकारी देंगे.प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं बल्कि देशभक्ति, आत्मगौरव और राष्ट्रसमर्पण की भावना का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि हर नागरिक ‘वंदे मातरम’ के संदेश को आत्मसात करे और देशभक्ति की भावना को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाए. त्रिपाठी ने बताया कि 05 नवम्बर को प्रदेश में गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा, झांसी, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, नोएडा सहित अन्य स्थानों पर पार्टी द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की जायेंगी.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

आज फूटेगा वोट चोरी वाला 'हाइड्रोजन बम'? कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिन में 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

ग्वालियर-चंबल में छाया कोहरा , एमपी में रात के तापमान में गिरावट, बूंदाबांदी का अलर्ट

यूपी की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड बनारस में बनेगी, जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, जानिए खासियत

बिहार चुनाव 2025: NDA की जीत पर कौन होगा सीएम? अमित शाह ने दिया स्पष्ट जवाब, नीतीश कुमार पर मचा सियासी घमासान

गजब! पकौड़े लेने के लिए बीच सड़क लगाई गाड़ी, 6000 का चालान कटा तो बोला में CM नायब सैनी के OSD का रिश्तेदार





