वाराणसी,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुकुलगंज में मंगलवार सुबह 5 बजे
व्यस्ततम मार्ग चौकाघाट से पांडेयपुर जा रहे ओवरलोड ट्रक से सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर का वायर फंस गया। जब तक चालक वाहन रोक पाता पूरा ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर पड़ा। संयोग अच्छा रहा कि उस समय सड़क पर आवाजाही कम थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
तेज आवाज सुन कर आसपास के नागरिक भी जुट गए। नागरिक हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए नाराजगी जताते रहे। वहीं, इस मार्ग पर ट्रक के आने को लेकर भी लोगों में गुस्सा दिखा। क्षेत्र के नागरिक राजेश गुप्ता, अनिल कुमार जैसल ने बताया कि इसी क्षेत्र में हुकुलगंज रोड पर जिला जेल की बाउंड्री के पास लगा लोहे का खंभा जर्जर होकर नीचे से गल चुका है। सोमवार रात खंभा आधा टूटकर लटक गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग में इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विभागीय लापरवाही के कारण ही आज ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर गया।————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, मंडी में मकान ढहने से 2 लोगों की मौत, शिमला में बुधवार को स्कूल बंद
मराठा समुदाय को जाति प्रमाणपत्र के लिए बड़ी राहत, महाराष्ट्र सरकार का नया जीआर जारी
राजगढ़ः दोस्तों के साथ घूमकर लौट रहे कार सवार व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत
उज्जैनः ग्राम पंचायत सचिव दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
मराठा आरक्षण पर हैदराबाद गजट लागू, डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा- हर समाज को न्याय (आईएएनएस साक्षात्कार)