धर्मशाला, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राज्य स्तरीय जयसिंहपुर दशहरा उत्सव के समापन समारोह में उप Chief Minister मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने उत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया. अपने संबोधन में उप Chief Minister ने दशहरा उत्सव की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमारी समृद्ध परंपराओं, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी ताकि आने वाली पीढ़ियों तक हमारी परंपराएं और संस्कार पहुँच सकें.
समारोह के दौरान उप Chief Minister ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विस की विभिन्न योजनाओं के लिए 25 करोड़ रुपए मंत्री की मांग पर सरकार से मंजूर करवाने का प्रयास करेंगे. प्रदेश सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी का पं छन्नूलाल मिश्र से रहा है गहरा कनेक्शन, यहां जानिए पूरा मामला
गर्भवती महिला को नहीं किया भर्ती... फर्श पर ही प्रसव करने को होना पड़ा मजबूर, मामले में डॉक्टर समेत दो नर्सों पर गिरी गाज
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने` दिया बच्ची को जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया
देशभर में विजयादशमी की धूम, कहीं जलकर तो कहीं भीगकर गिरा दशानन
तेज रफ्तार कार की चपेट में आए लोग, तीन की मौत और सात घायल