पूर्वी चंपारण,06 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के चर्चित बच्चा पासवान हत्याकांड के आरोपी जिला पार्षद पति रमेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वर्ष 2023 में एक जमीनी विवाद में बच्चा पासवान की हत्या हुई थी। इस मामले में रमेश सिंह के विरूद्ध आदापुर थाना कांड संख्या-266/23 में धारा-341/302/120 (बी)/504/506 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया था। बीते दो साल से इस कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी। वही गुप्त सूचना के आधार आदापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आदापुर के मूर्तिया गांव में छापेमारी करते हुए हत्याकांड में नामजद अभियुक्त जिला पार्षद पति रमेश सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार रमेश सिंह के विरूद्ध कई जघन्य कांड दर्ज है। जिसमे आदापुर थाना कांड संख्या-87/10 (विविध कांड),आदापुर थाना कांड संख्या-32/12 (विविध कांड) आदापुर थाना कांड संख्या-131/13 (आर्म्स एक्ट), आदापुर थाना कांड संख्या-147/13 (आर्म्स एक्ट), आदापुर थाना कांड संख्या-162/13 (आर्म्स एक्ट एवं एसटी/एसटी एक्ट),आदापुर थाना कांड संख्या-192/13 (आर्म्स एक्ट), आदापुर थाना कांड संख्या-270/19 (नोएड कंट्रोल एक्ट),आदापुर थाना कांड संख्या-169/13 (एसटी/एसटी एक्ट), आदापुर थाना कांड सं-70/20 (एसटी/एसटी एक्ट),आदापुर थाना कांड संख्या-327/21 (एसटी / एसटी एक्ट),आदापुर थाना कांड सं-265/22 (विविध) जैसे मामले शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
यूक्रेनी प्रधानमंत्री के दफ्तर पर रुसी हमला, 805 ड्रोन और 17 मिसाइलें दागीं
एक छिपकली आपकी` बदल सकती है किस्मत धन की कमी हो सकती है दूर जानिए कैसे होगा संभव
सोशल मीडिया बैन से नेपाल में भड़की जेनजी, पीएम बोले, 'कानून का अनादर स्वीकार नहीं'
उत्तर प्रदेश : नवचयनितों ने निष्पक्षता के साथ मिली नियुक्ति के अनुभव किए साझा
'बागी 4' के प्रमोशनल इवेंट में टाइगर श्रॉफ ने फैंस को दी शर्ट, अब सता रही याद