गुमला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल पर गुमला जिले में अंचल दिवस कार्यक्रम के प्रथम चरण की सफलता के बाद द्वितीय चरण की शुरुआत Saturday को सिसई प्रखंड में की गई. इस दौरान नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 66 आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया गया.
30 मामलों में जांच के आदेश दिए गए. इसके अलावे मौके पर डीडीसी गुमला, एसडीओ सदर, बीडीओ सिसई, सीओ सिसई सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों ने अंचल दिवस की सुनवाई की और नागरिकों की सुविधा के लिए त्वरित समाधान किया.
उपायुक्त ने आगामी अंचल दिवस कार्यक्रमों की तिथियां को बताया. उन्होंने कहा कि आठ नवम्बर को बसिया, 22 नवम्बर को गुमला, छह दिसम्बर को घाघरा, 13 दिसम्बर को सिसई, 20 दिसम्बर को भरनो, 27 दिसम्बर को गुमला, तीन जनवरी 2026 को चैनपुर, 10 जनवरी को बसिया, 17 जनवरी को पालकोट तथा 24 जनवरी को डुमरी प्रखंड में अंचल दिवस आयोजित किए जाएंगे. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सभी नागरिकों से उक्त तिथि में आगामी अंचल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

Job News: इस राज्य में आएंगी 5 लाख नई जॉब्स, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी सूचना

भारतˈ का ये मंदिर बारिश होने से पहले ही खोल देता है बड़ा राज, कोई नहीं सुलझा पाया है ये रहस्य﹒

टिम डेविड की तूफानी पारी, भारत के खिलाफ दूसरा सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने

यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक इतने रुपये खर्च कर सकेंगे, देखें पूरी डिटेल

सोनाली कुलकर्णी: बहुभाषी सुपरस्टार की अनकही कहानी





