– इंदौर ग्रामीण जोन के अंतर्गत ब्लैक स्पॉट्स के विश्लेषण एवं परिशोधन के संबंध में बैठक सम्पन्न
इंदौर, 27 मई . संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को संभागायुक्त कार्यालय में इंदौर (ग्रामीण) जोन के अंतर्गत ब्लैक स्पॉट्स के विश्लेषण एवं परिशोधन के संबंध में बैठक हुई. बैठक में संभागायुक्त सिंह ने इंदौर ग्रामीण अंतर्गत 91 चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के विश्लेषण एवं परिशोधन की प्रगति रिपोर्ट देखी और उसकी समीक्षा की. बैठक में आईजी अनुराग, डीआईजी निमिष कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त डीएस रणदा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इंदौर के परियोजना निदेशक सुमेश बांझल, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सीएस खरत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में संभागायुक्त सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इंदौर (ग्रामीण) जोन में सभी सड़कें फ्लायओवर, पुल-पुलिया आदि अच्छे बन रहे हैं. इससे सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों सहित नागरिकों को भी बेहतर सुविधाएं मिल रही है. इन सबके बावजूद इंदौर (ग्रामीण) जोन में सड़क हादसे हो रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ऐसी कार्ययोजना बनाएं, जिससे ब्लैक स्पॉट्स की संख्या में कमी आएं. कार्ययोजना शार्ट टर्म और लॉग टर्म दोनों प्रकार की हो सकती है. जैसे कहीं पर रोड़ संकेतक, डिवायडर, बेरिकेट आदि भी लगा सकते हैं.
दीपक सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, प्रशासन आदि विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें और एक निश्चित समयावधि में उसे पूरा करें. इस कार्य को मिशन मोड पर लें और प्राथमिकता के साथ उसे पूरा करें. अधिकारी ब्लैक स्पॉट्स पर जाकर देखें कि वहां पर किस तरह की ट्राफिक इंजीनियर की आवश्यकता है और उसे किस प्रकार दूर किया जा सकता है. सभी अधिकारी ब्लैक स्पॉट्स के परिशोधन की लगातार मॉनीटरिंग करें और उसकी हर माह समीक्षा भी करें.
बैठक में संभागायुक्त सिंह ने धार और खरगोन जिले के ऐसे ब्लैक स्पॉट्स पर सबसे अधिक चिंता व्यक्त की, जहां सड़क हादसे अधिक हो रहे है. गांव की जो रोड़ मुख्य मार्ग से मिलती है या कहीं घुमावदार मार्ग है, ऐसी जगह पर भी हादसे हो रहे है. उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने विचार और सुझाव रखें.
तोमर
You may also like
RBSE 10th Result 2025 Declared: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जानिए कहां-कहां ऑनलाइन चेक कर सकते है परिणाम
मेडप्लस हेल्थ की परिचालन आय जनवरी-मार्च अवधि में तिमाही आधार पर 3.3 प्रतिशत घटी
विराट से लेकर जेम्स विंस तक, एक टी-20 टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
Samsung ने किया बड़ा धमाका! Galaxy Z Fold 7 के फीचर्स देख कर कहेंगे 'वाह!'
हिसार : 190.49 लाख रुपये से बनेगा आदमपुर मंडी में आरसीसी रोड : भव्य बिश्नोई