पश्चिम मेदिनीपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के नरायनगढ़ थाना क्षेत्र के रणबनिया ग्राम में sunday दोपहर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुनिल सिंह (35) के रूप में की गई है.
पुलिस एवं परिजन सूत्रों के अनुसार, sunday दोपहर सुनिल सिंह अपने एक परिचित के साथ घर के पास स्थित एक तालाब में कमल का फूल तोड़ने उतरे थे. कमल तोड़ने के बाद उनका साथी बाहर आ गया, लेकिन सुनिल पानी से बाहर नहीं निकले. जब काफी देर तक उनका पता नहीं चला, तो साथियों ने तालाब में उतरकर खोजबीन की और उनका अचेत शरीर बाहर निकाला. उन्हें मकरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पाकर नरायनगढ़ थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर खड़गपुर महकमा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना से पूरे क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर फैल गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

अब पाकिस्तान के छक्के छुड़ाएगा वैभव सूर्यवंशी, जानिए कहां और कब होगा ऐसा

बिहार चुनाव 2025 में Defender-Fortuner जैसी गाड़ियों का क्रेज, गली-मुहल्ले में दिख रहीं लाखों-करोड़ों की गाड़ियां

दिल्लीः आधुनिक कैमरे से रिप्लेस होंगे मेट्रो के मौजूदा कैमरे, शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई

केरल: पेरिंथलमन्ना में 416 ग्राम एमडीएमए के साथ युवक गिरफ्तार

रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने रचा इतिहास, बने अफ़ग़ानिस्तान के तीसरे बल्लेबाज़ जिन्होंने पूरे किए 2000 टी20I रन





