Next Story
Newszop

प्लास्टिक के कबाड़ के बड़े गोदाम में लगी भीषण आग

Send Push

जयपुर, 18 मई . जयपुर में विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार सुबह प्लास्टिक के कबाड़ के एक बड़े गोदाम में भीषण आग लग गई. सुबह लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर उठी चिंगारी ने देखते-ही-देखते पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया और काले धुएं के विशाल गुबार आसमान में छा गए. घटनास्थल के पास मौजूद मजदूरों और प्रत्यक्षदर्शियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने की सूचना मिलते ही विश्वकर्मा फायर स्टेशन से 2, झोटवाड़ा से 1 तथा बनीपार्क फायर स्टेशन से 2 दमकल रवाना की गईं.

असिस्टेंट फायर ऑफिसर भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि कुल 5 दमकलों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों को लगातार धुएं का सामना करना पड़ा, क्योंकि गोदाम में बड़ी मात्रा में रबर, प्लास्टिक, केमिकल कलर एवं थिनर जैसी ज्वलनशील सामग्री भरी हुई थी. इन पदार्थों की वजह से आग तेजी से भड़की और तापमान अत्यधिक बढ़ गया, जिससे आसपास खड़े ट्रकों और गैस सिलेंडरों को भी खतरा उत्पन्न हो गया.

फायर ब्रिगेड ने प्राथमिकता के आधार पर पहले सिलेंडरों को सुरक्षित दूरी पर हटाया और फिर फोम तथा पानी की संयुक्त धारा से लपटों को दबाया. ऑपरेशन के दौरान क्षेत्र में यातायात रोककर सुरक्षा घेरा बनाया गया ताकि दमकलों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की जा सके. पड़ोसी इकाइयों के मालिकों को भी समय रहते आगाह कर दिया गया, जिससे वे अपनी फैक्ट्रियों की बिजली मुख्य स्विच से काटकर संभावित शॉर्ट-सर्किट का जोखिम घटा सकें.

अधिकारियों ने अनुमान जताया है कि गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल राख हो चुका है. आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, पर शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट या केमिकल रिएक्शन की संभावना पर विचार किया जा रहा है.

—————

/ राजीव

Loving Newspoint? Download the app now