नई दिल्ली, 19 अप्रैल . मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जा रहे वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप क्वालिफाइंग इवेंट (एशिया) में भारत के वीर चोत्राणी और अनाहत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. वीर चोत्राणी ने सेमीफाइनल मुकाबले में हांगकांग, चीन के आठवें वरीय ची हिम वोंग को 3-1 (11-7, 11-6, 7-11, 11-4) से हराया. वेर अब फाइनल में पाकिस्तान के टॉप सीड मोहम्मद असीम खान और मलेशिया के तीसरे वरीय अमीशेनराज चंद्रन में से किसी एक के खिलाफ खिताबी भिड़ंत करेंगे.
महज 17 साल की अनाहत सिंह ने भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सेमीफाइनल में हांगकांग, चीन की आठवीं वरीय हेलेन टैंग को सीधे गेमों में 3-0 (11-2, 11-7, 11-6) से मात दी. फाइनल में अनाहत का सामना हांगकांग, चीन की टोबी टसे से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में भारत की अकांक्षा सालुंखे को 3-1 (11-3, 12-10, 10-12, 11-8) से हराया.
इस टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को 9 से 17 मई तक शिकागो (अमेरिका) में होने वाली वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा. भारतीय खिलाड़ियों के फाइनल तक पहुंचने से देश में स्क्वैश फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है.
—————
दुबे
You may also like
अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला: दंगे, भू-माफिया और वक्फ कानून
सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, जानें क्या है अगला प्लान!
अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब को 157 रनों पर रोकना शानदार प्रयास था : क्रुणाल पांड्या
दिल्ली इमारत हादसा : आप नेता का भाजपा सरकार पर हमला, मुआवजे की मांग
हरियाणा वासियों सावधान! अगले 24 घंटे में इन 5 जिलों में बरसेगी आफत की बारिश