रायपुर, 18 मई . छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज रविवार शाम 5:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे. सचिन पायलट 19 मई से जांजगीर चापा में शुरु होने वाली कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले वे शाम 6:00 बजे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए स्वर्गीय दिनेश मीरानिया के परिवार वालों से मुलाकात करने उनके समता कॉलोनी निवास स्थल जाएंंगे. जिसके बाद 6:30 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.
जांजगीर चापा में होने वाली संविधान बचाओ यात्रा की तैयारियों को देखने के लिए पीसीसी चीफ जांजगीर चांपा के दौरे पर पहुंच चुके है. इस दौरान दीपक बैज ने बिलासपुर संभाग के सभी जिला अध्यक्षों सहित विधायकों के साथ बड़ी बैठक की. बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी शामिल रहे. संविधान बचाओ यात्रा में प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से संविधान बचाओ यात्रा को सफल बनाने और उसकी तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा हुई.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
आम आदमी पार्टी में नहीं हो रही थी सुनवाई, इसी कारण इस्तीफा दिया : हेमचंद गोयल
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया लोगों को सीमा पार धकेलने का आरोप, जताया एतराज़, जानिए क्या है पूरा मामला
GTA 6 की देरी पर Take-Two के CEO का बयान
Royal Enfield Bullet 650 Twin: नई बाइक की संभावनाएं और विशेषताएं
बसपा ने आकाश को बनाया मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर