धमतरी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के धमतरी नगर निगम में प्रदर्शन के दौरान व्यक्तिगत अपमानजनक नारा लगाने के मामले में घटना के आठ दिन बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को लगा कि इस घटना से महापौर की छवि धूमिल हो रही है, इसलिए भाजपा पार्षदों ने कोतवाली पहुंचकर कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 20 अगस्त को कांग्रेस के द्वारा नगर निगम में कथित डीजल घोटाला को लेकर घेराव किया गया था। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने महापौर एवं अन्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इस मामले में भाजपा पार्षद गुरूवार 28 अगस्त को थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन एवं अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
थाना सिटी कोतवाली में दिए आवेदन में बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर रामू रोहरा पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए बिना किसी ठोस आधार के खुलेआम रामू रोहरा चोर है का नारा लगाया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस नारेबाजी से न सिर्फ महापौर की गरिमा को ठेस पहुंची है अपितु भाजपा पार्षद दल एवं पूरे संगठन की छवि को धूमिल किया गया है। इस नारेबाजी से रामू रोहरा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्हें
लोग शक भरी नजरों से और हेय की दृष्टि से देखते हुए अनावश्यक बातें बनाने लगे है। जिससे महापौर की छवि धूमिल हो रही है। इस लिए सोरिद वार्ड के पार्षद और विशु देवांगन पर अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
आवेदन देने वालों में नरेन्द्र रोहरा, विजय मोटवानी, तल्लीनपुरी गोस्वामी, कुलेश सोनी, संतोष सोनकर, अनिता अग्रवाल, विभा चंद्राकर, हेमंत बंजारे, अज्जू देशलहरे, भाजपा महामंत्री महेन्द्र पंडित, अविनाश दुबे, गौरव मगर, राकेश यादव, राम सोनी आदि थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
अवैध निर्माण के विरूद्ध कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की हो रही स्थापना : सीएम योगी
शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12`
बिकिनी वैक्स में शर्म आती है? पार्लर जाने से पहले समझों कैसे हटाएं अलग अंगों के बाल, क्या पता जाना ही ना पड़े
Apple का सबसे पावरफुल iPhone! iPhone 17 Pro में मिलेगा A19 Pro Bionic चिप और 12GB RAM