पुलिस ने जताई लूट व पुरानी रंजिश की आशंका
जींद, 6 मई . चमेली कालोनी नरवाना मे बीती रात महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गई. मृतका के बेटे की शादी थी, जिसके चलते परिवार के लोग बारात में झांसी यूपी गए हुए थे. आंशका जताई जा रही है कि लूट के उद्देश्य से महिला की हत्या की गई है. घर से क्या कुछ गायब हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है. शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मूलत अलीगढ यूपी हाल आबाद चमेला कालोनी निवासी रिछीपाल की पत्नी राजकुमारी 60 का शव मंगलवार को उसके मकान चारपाई पर पाया गया. मृतका का गला गमछे से घोटा गया था. जिसे गले में ही छोड़ा गया था. मकान के अगले हिस्से मे बनी किरयाणा दुकान को खंगाला गया था. इससे साफ है कि लूट की नीयत से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
घर से क्या कुछ गायब हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटना का उस समय पता चला जब परिजनों ने फोन किए, लेकिन राजकुमारी ने फोन रिसीव नहीं किया. जब पडोसियों ने घर जाकर देखा तो राजकुमारी मृत पड़ी हुई थी. घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. मृतका के शव का नरवाना के नागरिक अस्पताल के शव गृह मे रखवाया गया है.
मृतका राजकुमारी के बेटे की शादी थी. सोमवार को परिवार के सभी लोग बारात मे झांसी यूपी चले गए. रात को घर मे राजकुमारी अकेली थी. आशंका जताई जा रही है कि लूटेरों को पूरी जानकारी थी. इसके चलते अज्ञात लोग घर में घुसे, जिसकी भनक राजकुमारी को भी लग गई. विरोध करने पर राजकुमारी की गला घोट कर हत्या कर दी गई. यह भी संभव है कि वारदात को अंजाम देने वालों को मृतका राजकुमारी जानती हो.
उनका भंडा न फूटे जिसके चलते राजकुमारी की हत्या कर दी. दुकान को भी खंगाला गया था. घर तथा दुकान से क्या क्या गायब हुआ इसका खुलासा परिजनों के आने के बाद हो पाएगी. शहर थाना नरवाना प्रभारी ईश्वर सिह ने बताया कि मृतका के बेटे की शादी थी. परिवार के लोग बारात मे गए हुए थे. मृतका घर मे अकेली थी. घर से क्या कुछ गया इसका पता परिजनो के आने के बाद हो पाएगा.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
भारत-पाक सीमा पर हवाई अभ्यास: NOTAM की भूमिका और महत्व
बदल रहे है ग्रह नक्षत्र आज रात 12 बजे से घोड़े से भी तेज दौड़ेगी इन 4 राशियों की किस्मत
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू के एक स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन, बच्चे बने रेस्क्यू हीरो
आईईडी विस्फोट में सात पाकिस्तानी सैनिकों की हुई मौत, बलूचिस्तान का है मामला
पाकिस्तान बॉर्डर पर कल हवाई युद्धाभ्यास करेगा भारत, NOTAM जारी कर कहा फड़फड़ाना मत!..