Next Story
Newszop

राजगढ़ःएकादशी पर बाबा खाटूश्याम का फूलों से किया आर्कषक श्रंगार, हजारों श्रद्वालुओं ने लिया दर्शनलाभ

Send Push

राजगढ़, 24 अप्रैल . वरुथिनी एकादशी के अवसर पर गुरुवार को ब्यावरा के अरनिया पुल के समीप स्थित बाबा खाटूश्याजी के मंदिर पर हजारों श्रद्वालु पहुंचे और दर्शनलाभ लिया. मंदिर प्रबंधन ने एकादशी पर बाबा का पीतांबरी पुष्पों से आर्कषक श्रंगार किया साथ ही मंदिर परिसर में भी साज-सज्जा की गई. बाबा की सुबह की आरती के समय से ही भक्तों का आना शुरु हुआ जो लगातार चलता रहा.

एकादशी के अवसर पर कई भक्त निशान लेकर बाबा के दरबार में पहुंचे, शहर के अलावा आसपास के गांव और जिलेभर से पहुंचे श्रद्वालुओं ने दर्शन किए. मंदिर में परंपरागत रुप से एकादशी पर विशेष श्रंगार और पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बाबा के दर्शन किए, उन्होंने नवनिर्मित मंदिर की वास्तुकला और साज-सज्जा की सराहना की.

—————

/ मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now