लातेहार, 2 मई .जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोस गांव में शुक्रवार को उपेंद्र उरांव (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक लातेहार थाना क्षेत्र के जालिम गांव का रहने वाला था. वह अपने रिश्तेदार के बारात में सोस गांव गया था.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात जालिम गांव से एक बारात चंदवा थाना क्षेत्र के सोस गांव गई थी. बारात में उपेंद्र उरांव भी शामिल था. शुक्रवार की सुबह उपेंद्र उरांव एक अन्य युवक के साथ तालाब की ओर शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान उपेंद्र उरांव का चचेरा भाई वहां पहुंचा और उपेंद्र उरांव को गोली मार दी .जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
सूचना के बाद डीएसपी अरविंद कुमार और थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया.
इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हत्या क्यों की गई इसकी भी छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि फरार हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी आरंभ कर दी गई है.
—————
/ राजीव कुमार
You may also like
9 साल तक मां के पेट में फंसा रहा बच्चा, डॉक्टर्स को दिखाया तो वो भी रह गए हैरान, आखिरकार 〥
IPL 2025 : काम नहीं आई अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, गुजरात ने SRH को 38 रनों से दी शिकस्त...
आपकी बहू से भी ज्यादा कामकाजी है ये बंदर, फटाफट काटता है सब्जियां, देखें Video 〥
चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर भाजपा नेता हमलावर, 'देश का गद्दार' बताया
रेवंत रेड्डी ने केंद्र से जाति जनगणना के लिए तेलंगाना मॉडल अपनाने का आग्रह किया