सिलीगुड़ी, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. घटना फुलबाड़ी-गाजोलडोबा तीस्ता केनल रोड के पुटिमारी इलाके में घटी है. खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, sunday रात करीब साढ़े नौ बजे फूलबाड़ी बाजार से सामानों की खरीदारी कर एक महिला पुटिमारी इलाके से गुजर रही थी. इधर पास के ही एक कारखाने से निकल कर जा रहे ट्रक की चपेट में महिला आ गई. जिससे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. खबर मिलते ही एनजेपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घातक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

भारत-फ्रांस सहयोग के नए क्षेत्र के रूप में उभर रहा पूर्वोत्तर: ज्योतिरादित्य सिंधिया

सलमान के सिक्स-पैक एब्स और उभरे हुए बाइसेप्स, कहा- कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है, ये बिना छोड़े है

आपकीˈ जीभ इस तरह देती है हार्ट फेलियर के संकेत, जानें कैसे जीभ का रंग देता है हार्ट हेल्थ की जानकारी﹒

परम पूज्य महंत स्वामी महाराज: बाल्यकाल से ही तेजस्वी, निडर और अध्यात्ममय व्यक्तित्व की प्रेरणास्रोत झलक

बिहार चुनाव प्रचार में उतरीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, तीन दिनों में करेंगी 12 से ज्यादा जनसभाएं




