हाथरस, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सहपऊ कस्बे में एक ज्वैलरी शॉप से दो ठगों ने चार सोने की अंगूठियां चुरा लीं. यह घटना धर्मशाला रोड स्थित लोहिया जी ज्वैलर्स में दोपहर 3 बजे के बाद हुई. दुकान पर मालिक नरेंद्र कुमार गुप्ता के बच्चे बैठे थे.
दो व्यक्ति दुकान पर आए और सोने का ओम मांगा. मना करने पर उन्होंने दो चूड़ी दिखाईं. उन्होंने इन चूड़ियों में लाख भरवाने की बात की. इसके बाद उन्होंने चार सोने की अंगूठियां देखने की बात कही. एक-एक करके दोनों दुकान से चले गए और वापस नहीं लौटे. आधे घंटे तक ठगों के न लौटने पर बच्चों ने परिजनों को सूचना दी. जब एक स्वर्णकार से ठगों द्वारा दी गई चूड़ियों की जांच कराई गई तो वे पीतल की निकलीं. चोरी की गई अंगूठियों की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीओ अमित पाठक ने बताया कि ठगी की शिकायत मिल गई है इसका मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
प्रधानमंत्री ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन
दिल्ली: चैतन्यानंद सरस्वती का 'काला चिट्ठा' आया सामने, FIR में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
जानिए RSS इतिहास का अनसुना किस्सा! डॉ. हेडगेवार को चौंकाने वाला क्षण, जब मिली सरसंघचालक की जिम्मेदारी
बैंकॉक में अचानक धंसी सडक, हुआ 50 मीटर गहरा गड्ढा
शराब पीकर सोई लड़की आधी रात` को नींद खुली तो बिस्तर पर जो दिखा हालत हो गई खराब