– प्रदेश के 12 जिलों से मानसून की हो चुकी विदाई, अब तक 44.3 इंच हो चुकी बारिश
भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. कई जिलों से मानसून लौट चुका है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी बारिश की गतिविधियां जारी है. आज sunday को इंदौर संभाग के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिनमें अलीराजपुर, धार, बड़वानी और खरगोन शामिल है. वहीं, राजधानी भोपाल और जबलपुर में बूंदाबांदी होने की संभावना है. अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में एक ट्रफ गुजर रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन भी एक्टिव है. इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू हुआ है. Saturday को भोपाल में दिन में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई, वहीं रात में तेज पानी गिरा. नर्मदापुरम के इटारसी में भी तेज बारिश हुई. इस वजह से तवा डैम के 3 गेट खोल दिए गए. इटारसी में अब तक 53 इंच बारिश हो चुकी है. जबलपुर में सुबह से बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर में तेज बारिश हुई. खरगोन के कसरावद क्षेत्र में हवा के साथ 45 मिनट तेज बारिश हुई. बैतूल, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, श्योपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, छतरपुर के नौगांव, रीवा, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट, बड़वानी में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा.
इधर, Saturday को उज्जैन जिले से भी मानसून विदा हो गया. इसे मिलाकर प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है. इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम भी शामिल हैं. राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून लौट चुका है. बता दें कि प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में अब तक औसत 44.3 इंच बारिश हो चुकी है. अब तक 37.1 इंच पानी गिरना था. इस हिसाब से 7.2 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है. प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है. यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है. अब तक 118 प्रतिशत बारिश हो चुकी है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
'शादी करो, धर्म बदलो वरना…' राजस्थान में नाबालिगों ने किया दर्दनाक खुलासा, हैरान कर देंगे ग्राउंड रिपोर्ट के खुलासे
सड़क हादसे में युवक की मौत, चालक गिरफ्तार
TruAlt Bioenergy IPO GMP ने छलांग लगाकर निवेशकों की बढ़ाई उम्मीद, 3 अक्टूबर को BSE NSE पर शेयर होंगे लिस्ट
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुमित अंतिल और संदीप सारगर ने जीते गोल्ड
आदित्य विक्रम ने किया 31 कुमारी कन्याओं का पूजन