New Delhi, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है. आज इस चमकीली धातु की कीमत में 4 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आ गई है. इस गिरावट के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 1,50,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,64,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है.
दिल्ली में आज चांदी की कीमत गिर कर 1,50,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 1,50,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. वहीं, बेंगलुरु में चांदी 1,52,900 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 1,50,800 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत अभी भी चेन्नई और हैदराबाद में है, जहां ये चमकीली धातु आज 1,64,900 रुपये के स्तर पर बनी हुई है. चेन्नई और हैदराबाद में चांदी पिछले 15 दिनों में 42 हजार रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है. इन दोनों शहरों में 15 अक्टूबर को चांदी 2,07,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही थी, लेकिन अब इन दोनों शहरों में इसकी कीमत में 42,800 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है.
वैश्विक बाजारों में चांदी का हाजिर भाव अपने उच्च स्तर से करीब 13.80 प्रतिशत गिर कर आज 46.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. बुलियन मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में आई गिरावट का असर घरेलू सर्राफा की कीमत पर भी पड़ा है. इसके साथ ही भारत में त्योहारी सीजन खत्म हो जाने के कारण सोना और चांदी की मांग में पहले की तुलना में काफी गिरावट आई है, जिससे उनकी कीमत भी गिरी है. अहम बात यह है कि लंदन के सिल्वर मार्केट में चांदी की सप्लाई बढ़ने से अब बाजार में चांदी की उपलब्धता का संकट लगभग पूरी तरह से खत्म हो गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के कारोबारियों ने जम कर मुनाफा वसूली कर दी है. इस वजह से भी चांदी की कीमत में गिरावट का रुख बन गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like

Ikkis Trailer: अरुण खेत्रपाल बने अगस्त्य नंदा को देख रोंगटे हुए खड़े, ट्रेलर देख लोग बोले- तहलका मचा दिया भाई

दिल्ली में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन पर 30 अक्टूबर को होगा तीसरा सम्मेलन, डिजिटल विधानमंडलों को मिलेगा बढ़ावा

'विरोध को दबाने..प्रतिशोध..': सोनम वांगचुक की पत्नी ने दी संशोधित अर्जी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब

असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं : चिराग पासवान

एनडीए की आंधी में महागठबंधन उड़ जाएगा : शाहनवाज हुसैन




