–मस्जिदों पर लगे पोस्टरों का जबाब डांडिया आयोजन में
झांसी, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के कानपुर से चलकर दो समुदाय विशेष के बीच पोस्टर वॉर अब झांसी में शुरू हो गया है. उधर मुस्लिम समुदाय के लोग गली चौबारों व मस्जिदों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा है तो दूसरी ओर हिन्दू समुदाय के लोगों ने इसके जबाब में ‘आई लव महादेव’ का उद्घोष शुरू कर दिया है. इसको लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है.
गौरतलब है कि, कानपुर में बारावफात के त्योहार पर जुलूस निकाला गया था. तब लोगों ने सड़क किनारे टेंट लगाकर उस पर ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लगा दिया. पुलिस ने टेंट हटाया तो पोस्टर हट गया. यहां से विवाद शुरू हो गया. कानपुर के बाद उन्नाव समेत अन्य शहरों में पोस्टर लगाए गए. जबाव में आई लव महादेव के पोस्टर लगाए जाने लगे. अब यह विवाद झांसी भी पहुंच गया है. यहां ओरछा गेट के पास बनी रजा मस्जिद, मदीना मस्जिद, खुशीपुरा स्थित मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों और इसके आसपास की गलियों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए हैं.
इसके जवाब में डांडिया नाइट में आई लव महादेव की डिसप्ले लगाई गई. बुधवार रात को एक डांडिया नाइट में डिस्प्ले पर I LOVE MAHADEV बार-बार दिखाया गया. यहां सिद्धेश्वर गार्डन में महिलाओं की एक टीम द्वारा आयोजित डांडिया खेल रहे लोग जयश्रीराम पर जमकर झूमते नजर आए. फिलहाल यह पोस्टर बार अब झांसी महानगर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
तिलक वर्मा ने बचपन के कोच को दिया श्रेय, बोले- जब कोई नहीं जानता था, तब उनका साथ मिला
बिग ब्रदर 27 का धमाकेदार समापन: एशले हॉलिस ने $750,000 जीते
अहिल्यानगर में पुलिस ने किया लॉन्ग मार्च, 30 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
विजयादशमी पर RSS के 100 साल होंगे पूरे, PM मोदी संघ की शताब्दी पर जारी करेंगे स्मारक टिकट और सिक्का
मुंबई-दिल्ली उड़ान 6E 762 पर बम की अफवाह, दिल्ली हवाई अड्डा बंद