रांची, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 72.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
यह जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी है.
विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकार्ड की गई. इनमें घाटशिला में 56.4 मिमी, मुसाबनी में 39.2 मिमी, गुड़ाबांधा में 37.4, मंझारी में 33.2, पोटका में 28.2, गुदरी में 23.5, कुमारडूंगी में 20 मिमी और मसानजोर में 19.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
वहीं मौसम विभाग ने Jharkhand के उत्तर पश्चिम जिले (पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा) को छोड़कर राज्य के शेष हिस्सों के कुछ भाग में 8 अक्टूबर को गर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है.
इसके अलावा विभाग ने कहीं -कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. इसे लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री, जमशेदपुर में 30.1 डिग्री, डाल्टनगंज में 32.8 डिग्री, बोकारो में 28.2 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया
सोने की कीमतों में तेजी: 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना
बुधवार को गणेश जी की आरती: हर विघ्न को दूर करने का उपाय
IPO वॉर में LG Electronics ने मारी बाजी, Tata Capital का ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ 6 रुपये पर सिमटा
मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता से करें काम : उपायुक्त