राजगढ़, 2 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास स्थित होटल के समीप मंगलवार सुबह महाराष्ट्र से दोस्तों के साथ घूमकर लौट रहे कार सवार 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार भोपाल बाइपास चैराहा स्थित होटल के समीप कार सवार शासकीय शिक्षक राजेश (51)पुत्र मुन्नीलाल गोडिया निवासी ग्वालियर की तबीयत बिगड़ गई, जिसे कार सवार दोस्त निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
कार सवार भूपेन्द्र पुत्र लक्ष्मणसिंह कुशवाह निवासी लक्ष्मीगंज ग्वालियर ने बताया कि 28 अगस्त की रात को राजेश गोडिया के कहने पर महाराष्ट्र स्थित चकलधारा घूमने की योजना बनाई और अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 07 जेडएच 6935 के चालक सचिन पुत्र बृजकिशोर शर्मा निवासी महलगांव ग्वालियर के साथ निकल आए, कार में दोस्त रंजीत पुत्र रामबाबू शर्मा, अब्दुल अहमद पुत्र अब्दुल रहूफ,राजेश पुत्र वेतालसिंह घुरैया भी मौजूद थे। यात्रा के दौरान 31 अगस्त को राजेश गोडिया की तबीयत बिगड़ने लगी। बीती रात राजेश की हालत बिगड़ते देख ब्यावरा में भोपाल बाइपास चैराहा स्थित होटल में एक कमरा लिया, कार से उतारते समय राजेश बेसुध हो गया, जिसे तत्काल भोपाल चौराहा स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके बाद तुरंत देहात थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया और उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के परिजनों का कहना है कि बिना बताए इतना दूर घूमने क्यों आए। चिकित्सकों ने व्यक्ति की मौत संभवतःडि-हाइड्रेशन होने से बताई है। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई ,इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Aaj Ka Ank Jyotish 3 September 2025 : मूलांक 2 वाले करेंगे जीवन में नई शुरुआत, मूलांक 8 के लिए खट्टे-मीठे रहेंगे अनुभव, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
शरीर` में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
Tamannaah` Bhatia पिंपल्स दूर करने के लिए लगाती हैं सुबह का पहला थूक, डॉक्टर ने बताया असर
हजारों` में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों