जयपुर, 18 अप्रैल . राजधानी जयपुर में 23 से 27 अप्रैल तक पांच दिवसीय जयपुर ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट का आयोजन जयपुर क्लब में किया जाएगा. यह टूर्नामेंट वेव्स और जयपुर हेल्थ एंड वैलनेस (जेएचडब्ल्यू) की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य सभी आयु वर्गों के बीच मानसिक स्वास्थ्य और शतरंज जैसे प्राचीन खेल को राजस्थान में बढ़ावा देना है.
जेएचडब्ल्यू के संस्थापक और सीईओ हिम्मत सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 23 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में नारायण अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर बलविंदर सिंह वालिया, केयर हेल्थ इंश्योरेंस के रीजनल हेड राहुल पचौरी, रॉयल जयपुर क्लब से रवि बजाज, मध्य प्रदेश से कैट के जोनल हेड भूपेंद्र जैन सहित कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहेंगी.
वेव्स के संस्थापक जयेंद्र चतुर्वेदी और अमरीश जोशी ने बताया कि वेव्स राजस्थान में शतरंज को लोकप्रिय बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है. इस प्रतियोगिता में 4 से 84 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है. देशभर के 20 राज्यों से लगभग 250 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों सहित कुल 500 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. टूर्नामेंट में कुल 100 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनकी कुल राशि 11.5 लाख रुपये है. आयोजन से जयपुर सहित पूरे राजस्थान में शतरंज को लेकर जागरूकता और उत्साह में वृद्धि होने की उम्मीद है.
प्रतियोगिता का प्रारूप क्लासिकल रखा गया है, जिसमें खिलाड़ियों को प्रत्येक खेल के लिए 90 मिनट और 30 सेकंड की अतिरिक्त चाल समय मिलेगा, जो बेहतर शतरंज कौशल को बढ़ावा देगा. भाग ले रहे प्रमुख खिलाड़ियों में फिडे मास्टर अरुण कटारिया, एस के राठौर, विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, कैंडिडेट मास्टर वेदिका पाल, वूमेन कैंडिडेट मास्टर और 11 एरिना टाइटल खिलाड़ी शामिल हैं. जयपुर से पी आर हर्ष, मिलिंद गावड़े, पवन सैन, अर्पित सक्सेना, महेंद्र लखियानी, सिद्धांत चतुर्वेदी, रुद्रदामन मेड़तिया, भव्या गुप्ता और अर्णव गुप्ता जैसे खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
जेएचडब्ल्यू के सह-संस्थापक भूपेंद्र सिंह और आर.के. व्यास ने बताया कि यह आयोजन केवल एक शतरंज प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह मानसिक अनुशासन, सामुदायिक जुड़ाव और युवा सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक पहल है.
—————
You may also like
ये है बेहद अनोखा मंदिर, जहां भक्त चढ़ाते हैं भगवान पर बीड़ी, नहीं तो हो जाता है अमंगल ∘∘
UP Board Result 2025: How to Check Your Class 10, 12 Result by Roll Number
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां, कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद ∘∘
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की उड़ान पर तीन माह से रोक, सैन्य अभियान प्रभावित
(अपडेट) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे